22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::वोट के लिए क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं प्रत्याशी

ओके:::वोट के लिए क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं प्रत्याशीफोटो–2 जलूस में शामिल लोगफोटो–3 रमेश विश्वकर्मा प्रचार करतेफोटो–4 रामबली चौहान जनसंपर्क करतेफोटो–5 राजकुमार उरांव जनसंपर्क करतेफोटो–6 जनसंपर्क करते दशरथ तुरीफोटो 7 जनसंपर्क अभियान चलाती शांति देवीफोटो–8 जनसंपर्क करते अनिल तुरीडकरा. खलारी पूर्वी से जिला परिषद उम्मीदवार नागेश्वर महतो के समर्थन में सोमवार को महिलाओं ने जुलूस […]

ओके:::वोट के लिए क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं प्रत्याशीफोटो–2 जलूस में शामिल लोगफोटो–3 रमेश विश्वकर्मा प्रचार करतेफोटो–4 रामबली चौहान जनसंपर्क करतेफोटो–5 राजकुमार उरांव जनसंपर्क करतेफोटो–6 जनसंपर्क करते दशरथ तुरीफोटो 7 जनसंपर्क अभियान चलाती शांति देवीफोटो–8 जनसंपर्क करते अनिल तुरीडकरा. खलारी पूर्वी से जिला परिषद उम्मीदवार नागेश्वर महतो के समर्थन में सोमवार को महिलाओं ने जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल महिलाओं ने सुभाषनगर, डकरा, मोहननगर, भूतनगर में पदयात्रा की. खलारी पूर्वी से जिला परिषद उम्मीदवार रमेश विश्वकर्मा ने लांबा धौड़ा, चदरा धौड़ा, चूरी, भूतनगर, डकरा में जनसंपर्क अभियान चलाया़ खलारी पूर्वी से जिला परिषद उम्मीदवार रामबली चौहान ने डकरा, चूरी, मोहननगर, चदरा धौड़ा भूतनगर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर समर्थन मांगा. चूरी उत्तरी से मुखिया उम्मीदवार राजकुमार उरांव ने केडीएच, डकरा, सुभाषनगर में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगे़ चूरी पश्चिम पंचायत से पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार दशरथ तुरी ने भूतनगर, आंबेडकर नगर, महावीर नगर, डकरा व बरटोला में जनसंपर्क अभियान चलाया.चुरी पश्चिमी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार शांति देवी ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ डकरा ए टाइप, बी टाइप, कोकारियाटांड़, भुतनगर आदि जगहों में जनसंपर्क किया. चूरी पश्चिम पंचायत से पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार अनिल तुरी ने भूतनगर, महावीर नगर, डकरा, मानाटोला व बरटोला में जनसंपर्क किया़ इधर, चूरी मध्य से पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार उर्मिला देवी के चुनावी पोस्टर व बैनर को कई जगहों पर रविवार की रात कुछ लोगों ने फाड़ दिया. इसी तरह खलारी पूर्वी से जिला परिषद् उम्मीदवार रमेश विश्वकर्मा के भी पोस्टर किसी ने फाड़ डाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें