17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को सभी विधा की होनी चाहिए ज्ञान : डीइओ

बच्चों को सभी विधा की होनी चाहिए ज्ञान : डीइओ फोटो 30 केएसएन 7,8मंचासीन अतिथि व कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे.प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिक किड्स कार्निवाल कार्यक्रम के तीसरे दिन सोमवार को मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्कूल ऑडिटोरियम […]

बच्चों को सभी विधा की होनी चाहिए ज्ञान : डीइओ फोटो 30 केएसएन 7,8मंचासीन अतिथि व कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे.प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिक किड्स कार्निवाल कार्यक्रम के तीसरे दिन सोमवार को मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मो ग्यासुद्दीन ने कहा कि किशनगंज जैसे पिछड़े इलाके में इतने बेहतर शिक्षा की व्यवस्था वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि कभी कभी कार्यक्रम के दौरान बाल मंदिर स्कूल के बच्चों से बात करने का मौका मिलता है तो बहुत खुशी होती है कि इतने शिक्षित और अनुशासित बच्चे इस जिले में है. डीइओ ने कहा कि घर बच्चों का पहला विद्यालय होता है. माता पिता को भी बच्चों के साथ अनुशासित भाषा में बात करना चाहिए. बच्चों को आप जिस सांचे में ढालेंगे जैसा ही वे बनेंगे. स्कूल के अध्यक्ष राम अवतार जालान ने बच्चों व अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि बातचीत में अपने शब्दों का नियंत्रण रखे ऐसा कुछ भी न बोले जिससे किसी पर बुरा प्रभाव पड़े. उन्होंने कहा कि आज के दौर में इंसान बनाने की सबसे अधिक आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मंगल पर जीवन ढुंढ़ा जा रहा है लेकिन लोगों के जीवन में मंगल है कि नहीं इसकी किसी को चिंता नहीं है. विद्यालय के सचिव नवल किशोर अग्रवाल ने कहा कि बाल मंदिर का स्थापना 1973 में की गयी थी. इस स्कूल की स्थापना का उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं है. बल्कि प्राप्त आय विद्यालय के ही विकास में लगाना है. उन्होंने कहा सभी ट्रस्टियों के एक ही उद्देश्य है कि विद्यालय का नाम पूरे देश में हो. किड्स कार्निवाल के अंतिम दिन कक्षा तीन से पांच कक्षा के बच्चेां ने अपने जलवे बिखेरे. बच्चों की प्रस्तुति से अतिथियों व अभिभावक मंत्रमुग्ध थे. पूरा ऑडिटोरियम खचाखचम भरा हुआ था. कार्यक्रम के शुरूआत में प्राचार्य चंचल गिरी ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय के उपलब्धियों के संबंध में बताये. मंचासीन अतिथियों में पूर्व नप अध्यक्ष टीसी जैन, स्कूल के पूर्व सचिव गौरी शंकर अग्रवाल, शंकर लाल माहेश्वरी, वार्ड पार्षद मनीष जालान,तेज करण छाजर, बंकर लाल अग्रवाल, मनोज जैन, मनीष चितलांगिया के अलावे अन्य कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें