22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला

पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डालापति के सिर पर छाया प्यार का जुनून, बाधक बनी थी पत्नीखुट्टी धुनैली के राम टोला की घटनाआरोपी घटना के बाद से फरारचाचा के बयान पर मामला दर्जफोटो:- 30 पूर्णिया 06परिचय:- शव के पास विलाप करते परिजन.प्रतिनिधि, श्रीनगर (पूर्णिया)तीन बच्चों के पिता के सिर प्यार का ऐसा जुनून छाया कि […]

पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डालापति के सिर पर छाया प्यार का जुनून, बाधक बनी थी पत्नीखुट्टी धुनैली के राम टोला की घटनाआरोपी घटना के बाद से फरारचाचा के बयान पर मामला दर्जफोटो:- 30 पूर्णिया 06परिचय:- शव के पास विलाप करते परिजन.प्रतिनिधि, श्रीनगर (पूर्णिया)तीन बच्चों के पिता के सिर प्यार का ऐसा जुनून छाया कि प्रेमिका के प्यार को पाने के लिए रास्ते में बाधक बनी पत्नी के सिर को कुल्हाड़ी से धड़ से अलग कर दिया. घटना के बाद पति खुट्टी धुनैली पंचायत के राम टोला निवासी संजय राम घटनास्थल से फरार हो गया. घटना रविवार देर शाम की है. परिजनों को घटना का पता सोमवार की सुबह तब पता चला जब रविवार की शाम पति-पत्नी बांसबाड़ी से वापस नहीं आये और सुबह में लोग उसकी खोजबीन में जुट गये.पति-पत्नी शाम को गये थे बांसबाड़ीसंजय राम कुछ दिनों से दिल्ली में नौकरी कर रहा था. शनिवार को अपने गांव धुनैली पंचायत लौटा था. रविवार की शाम संजय अपनी पत्नी रेखा देवी को घर से आधा किलोमीटर दूर स्थित बांसबाड़ी यह कह कर ले गया था कि बांस के जड़ को जलावन के लिए उखाड़ना है. संजय अपने साथ कुल्हाड़ी भी ले गया था. लेकिन बांस का जड़ उखाड़ने की बजाय संजय ने कुल्हाड़ी से वार कर पहले पत्नी का गला काटा और फिर सिर को बुरी तरह से कुचल दिया. रात में घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सोमवार की सुबह जब रेखा देवी का क्षत-विक्षत लाश परिजनों ने देखा तो हतप्रभ रह गये. घटना की तत्काल सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष फिरोज आलम व अनि रूपेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पति के अवैध संबंध का करती थी विरोधस्थानीय लोगों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व संजय राम सरसी-रानीगंज स्टेट हाइवे में बड़हरा के निकट एक ढाबे में काम करता था. वहीं पर काम करनेवाली एक युवती से संजय का प्रेम-प्रसंग चलने लगा. पहले तो अक्सर संजय घर आया करता था, लेकिन अवैध संबंध होने के बाद घर भी आना कम कर दिया. इस बात की भनक जब पत्नी और परिजनों को लगी तो उस पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया गया. पहले तो उसने विरोध जताया, लेकिन परिजनों के दबाव में उसने ढाबे की नौकरी छोड़ कर रोजी-रोटी के लिए दिल्ली का चला गया. दिल्ली जाने के बाद भी संजय का अपनी प्रेमिका से रिश्ता समाप्त नहीं हुआ और वह पत्नी को रास्ते से हटाने की जुगत में लगा रहा. शनिवार को वह दिल्ली से वापस लौटा था और रविवार को पत्नी की हत्या कर फरार हो गया. पुलिस रेखा देवी के चाचा गणेश राम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान में जुट गयी है. रेखा देवी जगैली पंचायत अंतर्गत स्व अशरफी राम की पुत्री है.प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच विवाद नजर आ रहा है. हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है.राजकुमार साह, सदर एसडीपीओ, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें