ओके::लाखों की लागत से खरीदी गयी मशीनें फांक रही धूल फ्लैग-सफाई पर कम और योजनाओं के क्रियान्वयन पर अधिक ध्यान दे रहा नगर पर्षदफोटो नं 30 एसबीजी 17 हैं.कैप्सन: सोमवार को पड़ा कूड़ेदान-बिना उपयोग व रख-रखाव के अभाव में मशीनों में लगा जंग-सफाई पर नगर पर्षद का ध्यान नहींप्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज नगर परिषद अपने मूल कार्य सफाई में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है. हाल यह है कि नगर पर्षद सफाई पर कम ओर योजनाओं के क्रियान्वयन पर अधिक ध्यान दे रहा है. वैसे सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने में नगर पर्षद हमेशा संसाधन व कर्मचारियों की कमी का रोना रोता रहता है, लेकिन हकीकत यह है कि लाखों की लागत से खरीदे गये सफाई उपकरण नप कार्यालय परिसर में यूं ही बेकार पड़ा जंग खा रहा है. नप के कई साल पहले नगर में समुचित रूप से सफाई कराने के लिए कूड़ा उठाने की मशीन खरीदी थी. रख-रखाव के अभाव में उसका कभी सही उपयोग नहीं हो सका और यह बिना किसी उपयोग के खराब हो गया. इसके अलावा नगर क्षेत्र के शौचालयों का सेप्टिक टैंक साफ करने को मंगाया गया सेप्टिक टैंक क्लीनर रखा हुआ है. इस संबंध में नप का कहना है कि सेप्टिक टैंक साफ करने के बाद उसकी गंदगी को फेंकने की जगह नहीं रहने से उसका उपयोग नहीं हो रहा है. अभी नगर पर्षद के पास कूड़ा उठाने के लिए पांच ट्रैक्टर सही सलामत है. वहीं एक जेसीबी भी खरीदी गयी है. नप परिसर में दो ट्रैक्टर रखे सड़ गये. कूड़ेदान का उपयोग नहीं नप ने बड़े-बड़े ट्रॉलीनुमा कूड़ादान खरीद कर सभी वार्ड में रखा गया था. वर्तमान में एक भी कूड़ादान कहीं नजर नहीं आता और यदि वह नजर भी आता है तो कोई शायद ही उसका उपयोग करता हो. नप ने प्रति कूड़ादान खरीदने में करीब 46 हजार रुपये खर्च किये थे, लेकिन सारा पैसा पानी में बह गया. वहीं लाखों की फॉगिंग मशीन बेकार पड़ी है. वार्ड के गली-कूचों में कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए मंगाया गया लार्वा साइट मशीन का कुछ दिन उपयोग हुआ उसके बाद वह भी बेकार पड़ा है. क्या कहते है नप अध्यक्ष नगर क्षेत्र की सफाई को लेकर पर्षद हमेशा प्रयास करता है. सफाई के लिए आये उपकरणों का समय-समय पर उपयोग किया जाता है.राजेश प्रसाद गोंड, नप अध्यक्ष
BREAKING NEWS
???::????? ?? ???? ?? ????? ??? ?????? ???? ??? ???
ओके::लाखों की लागत से खरीदी गयी मशीनें फांक रही धूल फ्लैग-सफाई पर कम और योजनाओं के क्रियान्वयन पर अधिक ध्यान दे रहा नगर पर्षदफोटो नं 30 एसबीजी 17 हैं.कैप्सन: सोमवार को पड़ा कूड़ेदान-बिना उपयोग व रख-रखाव के अभाव में मशीनों में लगा जंग-सफाई पर नगर पर्षद का ध्यान नहींप्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज नगर परिषद अपने मूल कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement