कटिहार : मनिहारी थाना क्षेत्र के बलदिया बाड़ी में एक 45 वर्षीय मजदूर की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार शेख रईस पिता शेख अब्दुल बीते 25-30 वर्षों से बलदिया बाड़ी निवासी राजीव यादव के यहां काम करते आ रहा था. रईस राजीव के कामत पर ही गुड़ बनाने का काम सहित अन्य कार्य करता था. वह रोज रात को मालिक के कामत पर सोता था. -पत्नी से कहकर निकला रविवार रात तकरीबन 8.30 बजे पर रईस पत्नी असीदा को कहकर निकला कि काम पर जा रहा हूं.
सुबह उसका पुत्र मो मासूम गांव के एक लड़का के साथ घूमते-घूमते अपने पिता के फार्म हाउस के पास चला गया. जहां उसने पिता के शव फंदा से लटका पाया. हत्या का मामला दर्जमामले में पुलिस ने तफ्तीश कर परिजनों के बयान पर स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.