परिभ्रमण के लिए कस्तूरबा की छात्राओं का दल रवाना गिद्धिर . प्रखंड के कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालय गिद्घौर में मुख्यमंत्री विद्यालय परिभ्रमण योजना अंतर्गत 89 छात्राओं का एक परिभ्रमण दल नालंदा, राजगीर एवं पावापुरी के लिए कस्तूरबा की वार्डन शबाना प्रवीण की देखरेख में रवाना हुआ. इस परिभ्रमण दल के रवानगी के मौके पर वार्डन शबाना प्रवीण ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय छात्रा में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के मद्देनजर किताबी ज्ञान से परे छात्राओं को उन ऐतिहासिक स्थलों का बोध कराना है ताकि विद्यालय के अध्ययनरत छात्र अक्सर जिन ऐतिहासिक स्थलों के बारें में अपने पाठ्यक्रम में पढा करते थे उन स्थलों का भ्रमण कर उनके ऐतिहासिक महत्व को जानने के लिए उनसे रूबरू हो सकेगें. उक्त दल के रवानगी के मौके पर विद्यालय छात्रा ज्योति, शिवानी, कंचन,खुशबू,निशा,अनुराधा,अंशु ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि जिन स्थलों के बारें में हम पुस्तकों में पढा करते थे उन्हे देखकर उनके ऐतिहासिक महत्ता को जान सकेगें.इस मौके पर पतसंडा पंचायत के मुखिया अशोक रविदास ने परिभ्रमण दल की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर कन्या मध्य विद्यालय गिद्घौर के प्रधानाध्यापक चमकलाल साव, कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका सुनीता मिश्रा,पूजा कुमारी,प्रिति प्रिया के अलावे परिभ्रमण दल रवानगी के मौके पर दर्जनों बुद्धिजीवियों ने शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा की.
Advertisement
परभ्रिमण के लिए कस्तूरबा की छात्राओं का दल रवाना
परिभ्रमण के लिए कस्तूरबा की छात्राओं का दल रवाना गिद्धिर . प्रखंड के कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालय गिद्घौर में मुख्यमंत्री विद्यालय परिभ्रमण योजना अंतर्गत 89 छात्राओं का एक परिभ्रमण दल नालंदा, राजगीर एवं पावापुरी के लिए कस्तूरबा की वार्डन शबाना प्रवीण की देखरेख में रवाना हुआ. इस परिभ्रमण दल के रवानगी के मौके पर वार्डन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement