पांच बीइओ से स्पष्टीकरण, संवदेक पर होगी प्राथमिकी विद्यालय का निरीक्षण नहीं करने पर हुई कार्रवाईकहरा, सत्तरकटैया, नवहट्टा, बनमा व सोनवर्षाराज के बीइओ से स्पष्टीकरणपतरघट में संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देशप्रतिनिधि, सहरसा सदरसोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीएम विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा की गयी. जिसमें कहरा, सत्तरकटैया, नवहट्टा,बनमा व सोनवर्षा के बी़ईओ को विद्यालय निरीक्षण नहीं करने का कारण स्पष्टीकरण मांगा गया है. इधर पतरघट में अतिरिक्त क्लाशरूम बनाने के लिए दिये गये राशि के आलोक में कार्य नहीं करने के कारण पतरघट के संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी डीएम ने दिया है. सर्व शिक्षा अभियान की बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालय में पठन पाठन सूचारु रूप से चलाने, एमडीएम मध्याह्न भोजन गुणवतापूर्ण सर्व करने के साथ हीं पोशाक, साईकल, छात्रवृत्ति के मामले में तुरंत राशि का वितरण करने का आदेश दिया है, उन्होंने छात्रवृति व साईिकल आदि की राशि सही समय पर वितरण नहीं करने के कारण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा का वेतन बंद करने का आदेश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीइओ, डीपीओ एवं जेई के साथ बैठकर कर जितने भी निर्माण संबंधी योजनाएं है उसका मॉनीटरिंग करने व उसकी समीक्षा करने का भी निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने सभी बीइओ को प्रत्येक माह 20 स्कूल का निरीक्षण करने और निरीक्षण टिप्पणी में अनियमितता का स्पष्ट उल्लेख करते हुए विभागीय फार्मेट में रिपाेर्ट देने का निर्देश दिया है. साथ हीं एमडीएम महीने में पांच दिन, तीन दिन लगातार किसी स्कूल में बंद है किसके कारण बंद है उसका रिपाेर्ट देंगे. किचन शेड, शौचालय, अतिरिक्त वर्ग आदि बनाने में तेजी लाने का निर्देश के साथ गुणवत्तापूर्ण ससमय पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा कार्यक्रम में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी और लापरवाह अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे. शिक्षक ससमय विद्यालय में आयें और गुणवत्तापूर्ण पठन पाठन का कार्य करें. सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं शिक्षा से संबंधित है उसका अनुपालन सुनिश्चित करें. बैठक में उप विकास आयुक्त दारोगा प्रसाद यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश चंद्र देव, योगेंद्र प्रसाद यादव, चंद्रप्रकाश, सतीश प्रसाद सिंह, डीपीआरओ बिंदुसार मंडल सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे. फोटो-बैठक 14 व 15- बैठक में मौजूद डीएम, डीइओ व अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी
पांच बीइओ से स्पष्टीकरण, संवदेक पर होगी प्राथमिकी
पांच बीइओ से स्पष्टीकरण, संवदेक पर होगी प्राथमिकी विद्यालय का निरीक्षण नहीं करने पर हुई कार्रवाईकहरा, सत्तरकटैया, नवहट्टा, बनमा व सोनवर्षाराज के बीइओ से स्पष्टीकरणपतरघट में संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देशप्रतिनिधि, सहरसा सदरसोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीएम विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement