स्वच्छता अभियान को लेकर वार्ड सभा आयोजित
अमौर : हरिपुर पंचायत के वार्ड संख्या 08 में स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड सभा का आयोजन किया गया. शनिवार को मुखिया ख्वाजा तौकीर आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पीएचइडी के प्रखंड समन्वयक संजय कुमार झा ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया मो आलम ने पंचायत क्षेत्र के सभी एपीएल एवं बीपीएल परिवारों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया.
समारोह में मुखिया ने पंचायत क्षेत्र के खुले में शौच करने से मुक्त कराने का निश्चय व्यक्त किया. समन्वयक श्री झा ने खुले में शौच करने से होने वाले बीमारियों के बारे में समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी. समारोह में महिलाओं की उपस्थिति ज्यादा थी. मौके पर सरपंच नोबीन लाल शर्मा, वार्ड सदस्य नाजरा खातून, नूर आलम, अंसरी बेगम, लैजुन खातून, मास्टर अब्दुल रसीद, नजाम एवं सलीम सहित दर्जनों महिला-पुरुष शामिल थे.