17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेक्षा : अपनी कस्मित पर आंसू बहाने को विवश हो रहे हैं वार्ड नं 20 के निवासी, सड़क पर ही बह रहा है नाले का गंदा पानी

उपेक्षा : अपनी किस्मत पर आंसू बहाने को विवश हो रहे हैं वार्ड नं 20 के निवासी, सड़क पर ही बह रहा है नाले का गंदा पानी तसवीर-4-सड़क पर गंदे पानी का नजारा एवं बयाने देनेवालों की तसवीरलोगों का जीना हुआ दूभर नगर निगम प्रशासन शहरवासियों को बेहतर-से- बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का भले ही […]

उपेक्षा : अपनी किस्मत पर आंसू बहाने को विवश हो रहे हैं वार्ड नं 20 के निवासी, सड़क पर ही बह रहा है नाले का गंदा पानी तसवीर-4-सड़क पर गंदे पानी का नजारा एवं बयाने देनेवालों की तसवीरलोगों का जीना हुआ दूभर नगर निगम प्रशासन शहरवासियों को बेहतर-से- बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का भले ही दावा करती हो लेकिन सच्चाई यह है कि निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते आज भी निगम के कई वार्डों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, जिसे देखनेवाला कोई नहीं है. नतीजा है कि शहर में रहनेवाले लोगों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. कहीं जलजमाव, कहीं नाला का गंदा पानी तो कहीं सड़क की जर्जरता लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. विभिन्न वार्डों के द्वारा लगातार वार्ड की समस्याओं को लेकर निगम का ध्यान आकृष्ट कराया जाता रहा है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो पाया है. इससे निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में रहनेवाले लोगों में निगम प्रशासन के विरोध में आक्रोश बता जा रहा है. बेगूसराय (नगर). बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर 20 के प्रमिला चौक से पूरब बसे मोहल्ले के लोगों की समस्या काफी जटिल है. मुख्य नाले से जुड़े संपर्क नाले का गंदा पानी सड़कों पर ही बह रहा है, जिससे सावन भादो जैसा नजारा दिखाई पड़ रहा है. काफी दिनों से गंदा पानी सड़क पर ही बहने से कीड़े-मकोड़े का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदा पानी घर-दरवाजे पर भी चला आता है. इससे हमलोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. इस गंदगी से लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्ष 2007 में इस सड़क और नाले का एक साथ निर्माण किया गया था. 2007 में ही शहर में भारी वर्षा के कारण शहर जलजमाव के संकट से गुजर रहा था, परंतु उस समय भी मोहल्ले में इस तरह की समस्या पैदा नहीं हुई थी. मुख्य नाले और संपर्क नाले का लेवल बिल्कुल संतुलित है. जलजमाव का मुख्य कारण मुख्य नाले में निगमकर्मियों के द्वारा डॉ मंजु चौधरी के पास ही सारा कचरा गिरा दिया जाता है. इससे मुख्य नाला हमेशा जाम बना रहता है. नतीजा है कि नाले का गंदा पानी सड़क पर ही बहते रहता है. क्या कहते हैं लोगगंदा नाले का पानी हमलोगों के लिए काफी परेशानी का कारण बना हुआ है. घरों में लगन व अन्य समारोहों में लोगों को काफी फजीहतें झलेनी पड़ती हैं. इस दिशा में निगम प्रशासन को सकारात्मक कदम उठाना चाहिए.राजेश श्रीवास्तवगंदा पानी को लेकर जीना दूभर हो गया है. गंदा पानी के चलते कीड़े-मकोड़े का प्रकोप काफी बढ़ गया है. जिससे किसी गंभीर बीमारी की आशंका बनी रहती है. नगर निगम प्रशासन इस पर चुप्पी साध रखी है. धर्मदेव प्रसाद सिंहइस समस्या का कारण मुख्य नाले का हमेशा जाम रहना है. सभी कचरे को डॉ मंजु चौधरी के पास ही नाले में गिरा दिया जाता है. इससे यह परेशानी और विकराल होते जा रहा है. वीरेंद्र कुमारइस मोहल्ले के गंदे पानी को लेकर मैं कई बार बोर्ड की बैठक में निगम का ध्यान आकृष्ट कराया. निगम प्रशासन के द्वारा इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वार्ड 20 की जनता निगम प्रशासन के सौतेलेपन व्यवहार के चलते समस्याओं के मकड़जाल में उलझती जा रही है. अगर 24 घंटे के अंदर इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ, तो निगम कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे. मीना देवीनिगम पार्षद, वार्ड नंबर-20इस समस्या के बारे में जानकारी मिली है. निगमकर्मियों को इस समस्या के निराकरण के लिए कहा गया है. जल्द ही इसे दूर करा लिया जायेगा.मोहन प्रकाश मधुकर नगर आयुक्त, बेगूसराय नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें