दिघवारा : अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौवा टोला निवासी किसलय राय व रीता देवी की 10 वर्षीया बेटी काजल का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. वहीं गायब किशोरी के घरवालों का रोते-रोते बुरा हाल है. इलाज के क्रम में नालंदा मेडिकल कॉलेज के इएनटी वार्ड से गायब काजल को खोजते-खोजते परिजन थक गये हैं.
वहीं, कई आशंकाओं के बीच परिजनों की नींद गायब है. पुलिस भी अब तक काजल को नहीं खोज पायी है. इस कारण परिजन चिंतित हैं. बताते दें कि झौवा टोला निवासी किसलय राय स्कूल के वर्ग दो में पढ़नेवाली अपनी बेटी काजल को नाक में मांस बढ़ जाने व लगातार खून आने की शिकायत के बाद 23 नवंबर को नालंदा मेडिकल, कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भरती कराया था.
वहां इएनटी विभागाध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर की यूनिट में उसकी नाक का सफल ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के बाद मां रीता देवी किसी कारणवश घर लौट आयी एवं अस्प्ताल में उसका मामा उसकी देखभाल करने लगा. इसी बीच 28 नवंबर को काजल हॉस्पिटल के वार्ड एक की बेड संख्या आठ से गायब हो गयी.
घटना के बाद मामा सत्येंद्र कुमार ने आलमगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा कि वह 28 नवंबर को बेड पर पड़ी काजल को छोड़ कर शौचालय गया था, आने पर देखा तो काजल गायब थी. इधर-उधर पूछताछ की. मगर, उसका कोई पता नहीं लग सका. बहरहाल, कालज के गायब हुए चार दिन हो चुके हैं एवं झौवा टोला स्थित उसके पैतृक घर पर लोग सदमे में हैं. वहीं, घर का चूल्हा-चौका बंद है.