नयी दिल्ली : सरकार के बहु प्रतीक्षित वस्तु एवं सेवा कर विधेयक (जीएसटी) के लिए अपना समर्थन जाहिर करते हुए आज बसपा प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस सिलसिले में चाय पर आमंत्रित किए जाने को लेकर कटाक्ष किया.
Advertisement
जीएसटी को मायावती का समर्थन
नयी दिल्ली : सरकार के बहु प्रतीक्षित वस्तु एवं सेवा कर विधेयक (जीएसटी) के लिए अपना समर्थन जाहिर करते हुए आज बसपा प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस सिलसिले में चाय पर आमंत्रित किए जाने को लेकर कटाक्ष किया. समझा जाता है कि […]
समझा जाता है कि इस बैठक में जीएसटी विधेयक पर प्रमुखता से चर्चा हुयी. मायावती ने राज्यसभा में डा बी आर अंबेडकर की 125वीं जयंती पर ‘‘भारत के संविधान के प्रति प्रतिबद्धता” पर चल रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि अगर सरकार देश के विकास के लिए और समाज के हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कदम उठाएगी तो उनकी पार्टी सरकार का साथ देगी.
जीएसटी विधेयक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा ‘‘अगर आपको (सरकार को) इस बात का पूरा भरोसा है कि जीएसटी कानून से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा तो हमारी पार्टी इस विधेयक को समर्थन देगी और इसके एवज में एक कप चाय तो क्या, एक गिलास पानी की भी हम आपसे अपेक्षा नहीं रखते .” मायावती के यह कहने पर सदन में ठहाका गूंज उठा और भाजपा सदस्यों ने मेजें थपथपाईं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement