21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Microsoft ने विंडोज 10 आधारित स्मार्टफोन पेश किया, कीमत 43,699 रुपये

नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने दो नये उपकरण लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल पेश किए हैं जिनकी कीमत 43,699 रुपयेहै. ये स्मार्टफोन नए विंडोज 10 आपरेटिंग प्रणाली पर आधारित हैं. इस साल जुलाई में माइक्रोसाफ्ट ने कंप्यूटरों व टैबलेट्स के लिए विंडोज 10 पेश किया था. कॉर्टाना तथा माइक्रोसाफ्ट एज […]

नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने दो नये उपकरण लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल पेश किए हैं जिनकी कीमत 43,699 रुपयेहै. ये स्मार्टफोन नए विंडोज 10 आपरेटिंग प्रणाली पर आधारित हैं. इस साल जुलाई में माइक्रोसाफ्ट ने कंप्यूटरों व टैबलेट्स के लिए विंडोज 10 पेश किया था. कॉर्टाना तथा माइक्रोसाफ्ट एज जैसे नए फीचर्स वाले नई आपरेटिंग प्रणाली कंपनी द्वारा उन ग्राहकों को वापस लाने का प्रयास है.

माइक्रोसाफ्ट इंडिया के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विंडोज 10 के साथ हमने पर्सनल कंप्यूटिंग का ऐसा दौर शुरु किया है जो आसान तरीके बातचीत करने में मदद करेगा. यह मोबाइल फर्स्ट, क्लाउड फर्स्ट वर्ल्ड में अधिक सुरक्षित होगा. लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल भारत में पहले लूमिया फोन हैं जिनमें विंडोज 10 पहले से जुड़ा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें