14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 9: कृति बनी ऐश्‍वर्या राय, सलमान संग किया रोमांस

रोहित शेट्टी का आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ लगातार सुर्खियों में हैं. दरअसल इस फिल्‍म से लंबे समय बाद शाहरुख और काजोल की सुपरहिट जोड़ी वापसी कर रही है. फिल्‍म में वरुण धवन और कृति सेनन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. हाल ही में वरुण और कृति रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ के सेट पर पहुंचे और […]

रोहित शेट्टी का आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ लगातार सुर्खियों में हैं. दरअसल इस फिल्‍म से लंबे समय बाद शाहरुख और काजोल की सुपरहिट जोड़ी वापसी कर रही है. फिल्‍म में वरुण धवन और कृति सेनन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. हाल ही में वरुण और कृति रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ के सेट पर पहुंचे और वरुण ने बातों ही बातों में शो के होस्‍ट सलमान खान को किस कर दिया.

कृति बनी ऐश्‍वर्या राय

Undefined
Bigg boss 9: कृति बनी ऐश्‍वर्या राय, सलमान संग किया रोमांस 4

कृति ने फिल्‍म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में सलमान और ऐश्‍वर्या के बीच फिल्‍माये गये एक रोमांटिक सीन को सलमान ने करने की गुजारिश की. इसके बाद सलमान और ऐश्‍वर्या बनी कृति ने उस सीन को दोहराया. इसी बीच कृति ने बातों ही बातों में कैटरीना कैफ का भी नाम ले लिया जिसे सलमान ने टाल दिया.

वरुण बने सलमान

Undefined
Bigg boss 9: कृति बनी ऐश्‍वर्या राय, सलमान संग किया रोमांस 5

वहीं वरुण ने फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार क्‍यों किया’ का एक सीन करके दिखाया. उन्‍होंने सलमान की एक्टिंग की और सलमान से कहा कि वो सोहेल खान की एक्टिंग करें. सीन के मुताबिक सलमान ने वरुण को किस किया. वरुण और कृति ने सलमान संग ‘दिलवाले’ फिल्‍म के गाने ‘मनवा इमोशन जागे’ गाने पर डांस भी किया.

सलमान ने फिर फटकारा रिमी को

Undefined
Bigg boss 9: कृति बनी ऐश्‍वर्या राय, सलमान संग किया रोमांस 6

‘बिग बॉस’ हाउस में पहली बार ऐसा हुआ कि घर का दरवाजा खुला और बिग बॉस ने कहा कि जो घर जाना चाहता है वो घर जा सकता है. रिमी शुरू से ही घर में यह कहती हुई नजर आई थी कि वो घर से बाहर जाना चाहती है. लेकिन दरवाजा खुलने पर वो घर से बाहर नहीं गई. वहीं जब उन्‍हें घरवालों ने कहा उनके पास एक अच्‍छा मौका है वो घर से बाहर जा सकती थी. रिमी ने इस बात पर सफाई देते हुए कहा कि वो इतने दिन यहां रह चुकी हैं अब वह रह लेंगी.

सलमान ने रिमी ने पूछा कि वह बाहर क्‍यों नहीं गई. वो न तो किसी टास्‍क में भाग ले रही है न ही दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं. रिमी ने कहा कि वो इतने दिन रह गई और अब वे एलीमिनेशन होने के बाद बाहर जायेंगी. सलमान ने यह भी कहा कि ऐसे में उनकी छवि दर्शकों के सामने नकारात्‍मक जा रही है.

प्रिया ने मंदाना को बिच्‍छु तो रोशल को मछली बताया

सलमान ने घरवालों को मछली और बिच्‍छु की कहानी सुनाई. फिर उन्‍होंने पूछा कि घर में कौन है जिसे हम बिच्‍छू और मछली की संज्ञा दे सकते हैं. वाईल्‍ड कार्ड इंट्री प्रिया ने कहा कि मंदना बिच्‍छू है और रोशेल मछली है. जब समय आयेगा तो वो रोशेल को धक्‍का देकर आगे निकल जायेंगी क्‍योंकि मंदना की पर्सनैलिटी ऐसी है. मंदना ने शुरू में ही यह कह दिया था कि वो यहां दोस्‍त बनाने नहीं खेलने आई है.

कौन होगा घर से बाहर

आज घर से एक सदस्‍य एलीमिनेट होगा. वहीं ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर से रिमी सेन बाहर हो सकती हैं. रिमी ने घर में अभी तक लगभग दो ही टास्‍क किये है और वे कई बार बिग बॉस हाउस में घर से बाहर जाने की बात कहती हुई नजर आई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें