शेखपुरा : दनियावां–शेखपुरा रेल मार्ग निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण के लंबित मामलों का निबटारा अब स्पेशल कैंप में किया जायेगा. इस परियोजना के लिए सदर ब्लॉक के विहटा गांव में कैंप का आयोजन होगा. इस कैंप में किसानों को भूमि अधिग्रहण की नयी दर नीतियों से भुगतान किया जायेगा.
वरीय उपसमाहर्ता मो कामिल अख्तर ने बताया कि अधिग्रहण के लंबित मामलों से जूड़े लगभग 50 किसानों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है. उक्त कैंप में किसान संबंधित दस्तावेज लेकर आएंगे और उनके भुगतान की प्रक्रिया पर कार्रवाई की जायेगी.
रेल परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण में करीब 10 साल पुराने दर को लागू कर राशि भुगतान करने पर विहटा के किसानों ने आपत्ति जतायी थी. इसके लिए किसानों ने निर्माण कार्य को रोककर आंदोलन भी किया था. किसानों की मांग को जायज पाते हुए राज्य सरकार ने नये दर के लिए अपनी मुहर लगा दी.
वरीय उपसमाहर्ता ने बताया कि इसके साथ ही अन्य परियोजनाओं में भी लगभग एक सौ किसानों को अब अधिग्रहण की नयी नियमावली और दर से राशि का भुगतान किया जायेगा. इसको लेकर दूसरे परियोजनाओं के लिए सभी सौ किसानों को नोटिस जारी कर संबंधित दस्तावेज भू-अर्जन कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है.
विभाग के इस कार्रवाई के बाद महीनों से धीमी रफ्तार में चल रही रेल परियोजना की गति मिल सकेगी.