आरा : मां काली मंदिर बखोरापुर परिसर में मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रवण कुमार व बुजुर्ग सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें 21 लोगों को श्रवण कुमार पुरस्कार एवं 300 वृद्ध लोगों को बुजुर्ग सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह, आरा सांसद आरके सिंह व बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने संयुक्त रूप से किया.
अतिथियों को मंदिर ट्रस्ट के मुख्य सरंक्षक सुनील सिंह गोपाल, मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा, अध्यक्ष यज्ञ नारायण तिवारी व रविशंकर सिंह ने माला, शॉल, पगड़ी, तलवार व बुके देकर सम्मानित किया. सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि इस तहर के आयोजन से बुजुर्गों का सम्मान बढ़ेगा.
समाज के अन्य लोग भी बुजुर्गों का सम्मान करना सीखेंगे. सांसद आरके सिंह ने कहा कि बखोरापुर मंदिर को पर्यटक स्थल में शामिल करने की मांग केंद्र सरकार से की जायेगी. सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि यह मंदिर पूरे विश्व स्तर तक चर्चा में आ गया है. इसे पर्यटक स्थल का दर्जा मिलना चाहिए. समारोह में बीडी सिंह, यज्ञ नारायण तिवारी, मंजू मिश्रा( रेल आइजी), रवि शंकर सिंह, पवन शर्मा, प्रभात रंजन सहित कुल 21 लोगों को श्रवण कुमार पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वहीं पांच मुसलिम भाइयों को कुरान तथा 51 लोगों को रामायण देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में एमएम तिवारी, ओम चौबे, उदघोषण रवि रंजन, सत्येंद्र सिंह, बुच्चू सिंह, बबन सिंह, अरुण सिंह, विजय सिंह, रामनाथ चौरसिया, सिद्धेश्वर सिंह, छोटू छलिया सहित कई लोग मौजूद थे.