19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेधा परीक्षा के सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित

गिरियक : चोरसुआ मध्य विद्यालय में शनिवार को स्व. कैलाश प्रसाद की आठवीं पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 8 छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति एवं अन्य पुरस्कार बांटे गये. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर स्व. कैलाश प्रसाद के ज्येष्ठ […]

गिरियक : चोरसुआ मध्य विद्यालय में शनिवार को स्व. कैलाश प्रसाद की आठवीं पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 8 छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति एवं अन्य पुरस्कार बांटे गये. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया.

इस मौके पर स्व. कैलाश प्रसाद के ज्येष्ठ पुत्र एवं संस्थापक हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकोट, उत्तरप्रदेश के सहायक उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पिता के स्वर्गवास के बाद से ही लगातार आठ वर्षों से उनकी पुण्य तिथि पर पूरे पंचायत स्तर पर विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के बीच मेधा के अनुसार छात्रवृत्ति एवं पारितोषिक का वितरण किया जा रहा है.

इस बार भी इसके लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बकरा, मध्य विद्यालय चोरसुआ एवं सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों के लिए एक मेधा परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 141 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें से आठ सफल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ छात्रवृत्ति के रूप में नगद राशि, पुस्तक, कलम, कॉपी व शील्ड दिया गया.

इस मेधा परीक्षा में राजू कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि शिवनंदन प्रसाद मौर्य, स्व. कैलाश प्रसाद के छोटे पुत्र अधिवक्ता शशिशेखर प्रसाद सिंह, रामचंद्र प्रसाद उर्फ गांधी जी, प्रधानाध्यापक नवल किशोर प्रसाद, शिक्षक अशोक कुमार, किशोर प्रसाद सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावक मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें