25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना के लिए देखी जमीन

आैद्योगिक काॅरिडाेर परियोजना के लिए देखी जमीनबाराचट्टी. औद्योगिक काॅरिडोर परियोजना के लिए इंटीग्रेटेड मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर (आइएमसी), दिल्ली की टीम ने बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के तुलाचक व मोढ़ी गांवों समेत डोभी प्रखंड की खराटी, नदरपुर व फरमामा पंचायत के 15 गांवों में जमीन देखी. बाराचट्टी व डोभी अंचल कार्यालयों ने उक्त गांवों में जमीन होने की […]

आैद्योगिक काॅरिडाेर परियोजना के लिए देखी जमीनबाराचट्टी. औद्योगिक काॅरिडोर परियोजना के लिए इंटीग्रेटेड मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर (आइएमसी), दिल्ली की टीम ने बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के तुलाचक व मोढ़ी गांवों समेत डोभी प्रखंड की खराटी, नदरपुर व फरमामा पंचायत के 15 गांवों में जमीन देखी. बाराचट्टी व डोभी अंचल कार्यालयों ने उक्त गांवों में जमीन होने की रिपोर्ट भेजी थी. स्थल निरीक्षण के बाद एलआरडीसी संजय कुमार व सीओ रविशंकर द्वारा जमीन का विवरण आइएससी की टीम को उपलब्ध कराया. गौरतलब है कि बिहार में एक जगह पर आइएमसी द्वारा औद्योगिक परिसर स्थापित करने की योजना बनायी गयी है. इसके तहत गया जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थल निरीक्षण किया जा रहा है. कोठवारा गांव से डीजल पंपसेट बरामद बाराचट्टी. कुरमावां गांव से चाेरी गये डीजल पंपसेट को बाराचट्टी थाने की पुलिस ने डोभी थाने की पुलिस के सहयोग से कोठवारा से बरामद किया. जानकारी के अनुसार, कुरवामां गांव के सत्येंद्र प्रसाद का डीजल पंपसेट पिछले दिनों चोरी हो गया था़ पंपसेट को उसे कोठवारा में किसी व्यक्ति को बेच दिया गया था. इस मामले में पुलिस कोठवारा गांव के एक पंपसेट मिस्त्री से पूछताछ कर रही है. मृतक के घर पहुंचे सांसद बाराचट्टी. मोहनपुर के बलजोरीबिगहा गांव में वीरेंद्र प्रसाद नामक दुकानदार की हत्या के मामले में मातमपुरसी के लिए सांसद हरि मांझी उसके घर पहुंचे. सांसद ने वीरेंद्र के पिता रातप्यारे महतो को सांत्वना देते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने बात कर दोषियों की गिरफ्तारी व उन्हें राहत मुहैया कराने की मांग करेंगे. बलजोरीबिगहा गांव से लौटते के दौरान बारा व गजरागढ़ गांव के लोगों ने सांसद से शिव मंदिर के पास विवाह मंडल बनाने की मांग की. इस पर सांसद ने सहयोग करने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर डॉ राजेंद्र गुप्ता व नवल गुप्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें