हेडिंग : चलती ट्रेन में महिला का फर्स लेकर भागा-15 हजार नगद व 1.5 लाख का जेवरात था पर्स में फोटो संख्या-10 कैप्सन-पीड़ित महिला.कटिहार. उदयपुर से एनजेपी को चलनेवाली गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला का पर्स लेकर झपटमार चोर कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रूकने से पूर्व फरार हो गया. पर्स में 15 हजार नगद व करीब ढेड़ लाख के जेवरात थे. महिला कटिहार स्थित ओटी पाड़ा की निवासी है. महिला मुजफ्फरपुर से कटिहार अपने बच्ची के साथ आ रही थी. महिला ने इस मामले की प्राथमिकी कटिहार जीआरपी थाना में दर्ज करायी है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी संजीत कुमार की पत्नी श्वेता शालिनी गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से मुजफ्फरपुर से कटिहार अपने घर लौट रही थी. ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पूर्व महिला अपना सामान लेकर गेट पर आ गयी थी. इसी दौरान रेलवे माल गोदाम के समीप एक युवक ने झपट मार कर महिला का पर्स लेकर चलती ट्रेन से कूद कर भाग गया. ट्रेन जब प्लेटफार्म पर पहुंची, तो महिला ने जीआरपी थाना में घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वही जीआरपी पुलिस ने स्टेशन क्षेत्र से कुछ संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है.
हेडिंग : चलती ट्रेन में महिला का फर्स लेकर भागा
हेडिंग : चलती ट्रेन में महिला का फर्स लेकर भागा-15 हजार नगद व 1.5 लाख का जेवरात था पर्स में फोटो संख्या-10 कैप्सन-पीड़ित महिला.कटिहार. उदयपुर से एनजेपी को चलनेवाली गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला का पर्स लेकर झपटमार चोर कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रूकने से पूर्व फरार हो गया. पर्स में 15 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement