11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन जिलों में आंख अस्पताल बनेगा

तीन जिलों में आंख अस्पताल बनेगा (फोटो है)फ्लैग : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के सेमिनार ‘बुनियाद’ का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुररोटरी क्लब तीन जिलों पटना, बक्सर व औरंगाबाद में आंख अस्पताल बनायेगा. वहीं मुजफ्फरपुर में जल्द ही एक डायलिसिस सेंटर की शुरुआत की जायेगी. यह घोषणा क्लब की डीजी बिंदू सिंह ने रविवार को की. […]

तीन जिलों में आंख अस्पताल बनेगा (फोटो है)फ्लैग : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के सेमिनार ‘बुनियाद’ का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुररोटरी क्लब तीन जिलों पटना, बक्सर व औरंगाबाद में आंख अस्पताल बनायेगा. वहीं मुजफ्फरपुर में जल्द ही एक डायलिसिस सेंटर की शुरुआत की जायेगी. यह घोषणा क्लब की डीजी बिंदू सिंह ने रविवार को की. वह क्लब की जमशेदपुर इकाई की ओर से साकची स्थित सिटी सेंटर में आयोजित रोटरी डिस्ट्रिक फाउंडेशन के सेमिनार बुनियाद को संबोधित कर रही थीं.सेमिनार में कई नई परियोजनाअों की बुनियाद रखने की घोषणा की गयी. यह घोषणा रोटरी के साथ-साथ समाज के लिए भी महत्वपूर्ण होगी. कार्यक्रम में जिले के 90 क्लबों से आये रोटेरियन शामिल हुए. इससे पहले मुख्य अतिथि रोटरी फाउंडेशन एएफआरसी जयंत कुलकर्णी डिस्ट्रिक गवर्नर डॉ बिंदू सिंह, डीजीइ डॉ आर भरत, पीडीजी अजय मल्होत्रा, पीडीजी अनिल सिंह व एजी प्रतीम बनर्जी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर सेमिनार की शुरुआत की. डॉ आर भरत ने स्वागत भाषण दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुएसेमिनार में केपीएस कदमा के बच्चों ने रोटरियन शरत चंद्रन के मार्ग दर्शन में मनमोहनक नृत्य प्रस्तुत किये. सेमिनार का संचालन पीपी रोटरी दीपक टांक व धन्यवाद ज्ञापन डीएस बोरस्का ने किया. कार्यक्रम में पीडीजी रोनी डिकोस्टा, पीडीजी नैसी बार्बी, पीडीजी अनिल सिंह इनर ह्वील की चेयरमैन अरुणा तनेजा, सचिव केटी बथेना, पीपी केएन वेंकट, पीपी बीबी मास्टर, पीपी खोकन दत्ता व पीपी डॉ एनसी सिंघल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें