बोलेरो ने पीछे से मारी टक्कर, दो कार क्षतिग्रस्त -कोतवाली टी के समीप हुई घटनासंवाददाता, पटना कोतवाली टी के समीप एक बोलेरो ने पीछे से एक काले रंग की कार में टक्कर मार दी और टक्कर लगने के कारण उक्त कार आगे जा कर एक अन्य कार को धक्का मार दिया. जिसके कारण वह भी क्षतिग्रस्त हो गया. तीनों ही गाड़ियों में महिलाएं व बच्चे बैठे थे. अचानक पीछे से काफी तेजी से धक्का लगने के कारण आगे की कार में बैठे लोगों को काफी झटका लगा. हालांकि किसी को चोर नहीं पहुंची. बोलेरो की टक्कर के कारण दोनों कार पीछे से क्षतिग्रस्त हाे गयी. घटना के बाद पुलिस और काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुट गयी. हालांकि बोलेरो चालक ने क्षतिग्रस्त होने का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया. इस पर मामला शांतहुआ यूं कि डाकबंगला की ओर से एक बोलेरो गाड़ी काफी तेजी से कोतवाली टी की ओर जा रही थी. उसके आगे की भी दो कार थी. अचानक ही ट्रैफिक पुलिस ने रूकने का इशारा कर दिया तो एक कार रूक गयी और उसके पीछे एक और कार रूक गयी. लेकिन उक्त काली कार के पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी ब्रेक मारते-मारते पीछे से टक्कर मार दिया.
BREAKING NEWS
बोलेरो ने पीछे से मारी टक्कर, दो कार क्षतग्रिस्त
बोलेरो ने पीछे से मारी टक्कर, दो कार क्षतिग्रस्त -कोतवाली टी के समीप हुई घटनासंवाददाता, पटना कोतवाली टी के समीप एक बोलेरो ने पीछे से एक काले रंग की कार में टक्कर मार दी और टक्कर लगने के कारण उक्त कार आगे जा कर एक अन्य कार को धक्का मार दिया. जिसके कारण वह भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement