17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आद्री का व्याख्यान आज

आद्री का व्याख्यान आजलंदन विवि के प्रोफेसर जेम्स मेनर देंगे इंडियाज स्टेटस : द स्ट्रगल टू गवर्न विषय पर व्याख्यानसंवाददाता, पटना भारतीय राजनीति के जाने माने विशेषज्ञ लंदन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जेम्स मेनर सोमवार को इंडियाज स्टेटस : द स्ट्रगल टू गवर्न विषय पर व्याख्यान देंगे. स्थानीय मौर्य होटल सभागार में अगले वर्ष 2016-17 के […]

आद्री का व्याख्यान आजलंदन विवि के प्रोफेसर जेम्स मेनर देंगे इंडियाज स्टेटस : द स्ट्रगल टू गवर्न विषय पर व्याख्यानसंवाददाता, पटना भारतीय राजनीति के जाने माने विशेषज्ञ लंदन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जेम्स मेनर सोमवार को इंडियाज स्टेटस : द स्ट्रगल टू गवर्न विषय पर व्याख्यान देंगे. स्थानीय मौर्य होटल सभागार में अगले वर्ष 2016-17 के अपने रजत जयंती समारोह के कट एन रेजर के रूप में एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीच्यूट आद्री द्वारा इस व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है. दोपहर बाद तीन बजे से आरंभ होने वाले इस व्याख्यान की अध्यक्षता सेंटर फार पालिसी रिसर्च के अध्यक्ष् एवं मुख्य कार्यपालक प्रोफेसर प्रताप भानु मेहता करेंगे. राज्य के पूर्व सीएम लालू प्रसाद इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे. आद्री सिलवर जुबली कांफ्रेंसेज के तहत अगले साल 24 से 28 मार्च के बीच डवेलपमेंट : एक्सपेरियंस एंड थ्योरी विषय पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का दो दिवसीय कांफ्रेंस आयोजित किये जायेंगे. इसके बाद सोशल स्टैटिस्टिक इन इंडिया विषय पर 24 से 27 जून, 2016 को अलग से अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित किये जायेंगे. 2017 में 24 से 27 मार्च के बीच बिहार एंड झारखंड :शेयर्ड हिस्ट्री टू शेयर्ड विजन विषय पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का सेमिनार का आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें