गरीब जनता पर जुल्म व भ्रष्ट्राचार बर्दाश्त नही:मुन्नाप्रतिनिधि, मीनापुरविधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने कहा कि वे जनता के अपार स्नेह की जबावदेही समझते हैं. यह जनादेश उन्हे काम करने के लिए मिला है. इसका सम्मान करते हुये वे जनता की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. श्री यादव रविवार को मुस्तफागंज बाजार पर महागठबंधन की ओर से आयोजित मिलन सामारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 22 वर्षो का लंबर समय उनका जनता के बीच में बीता है. वे लोगों के दुख दर्द व समस्यायें समझते हैं. श्री यादव ने कहा कि क्षेत्र में अभी भी 62 ऐसा टोले हैं जहां गरीबों को सड़क नसीब नहीं है. सिंचाई के लिए नलकूप ठप पड़ा है. गरीबो के बस्ती में पीने का पानी नहीं है. कई स्थानों पर गरीबों को राशन से वंचित किया जा रहा है. इसको उन्होने चुनौती के रूप में लिया है. अधिकारियों को भी हिदायत दी है कि गरीबों को सम्मान नहीं दिया तो वे चुप नहीं बैठेंगे. मुन्ना यादव जाति नहीं जमात के नेता हैं. उन्होंने कहा कि जनता के लिए वे विधायक नहीं बल्कि सेवक हैं.कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद कुशवाहा व संचालन बैधनाथ मिश्र ने किया. सभा को शिवचंद्र प्रसाद, प्रमुख राजगीर राम, सुरेश राय, शकुंतला गुप्ता, नीलम कुशवाहा, कृष्णदेव मेहता, उमाशंकर सहनी, ललन कुशवाहा, मदन प्रसाद, शैल देवी, रमेश यादव, सुल्तान अहमद, रत्नेश चौधरी, मोइम अंसारी, जवाहर राम, विनोद शर्मा आदि ने संबोधित किया. रमेश यादव के नेतृत्व में युवा राजद ने 51 किलो का माला पहना कर स्वागत किया.छात्र राजद ने लगाया उपेक्षा का आरोपमीनापुर. महागठबंधन के मिलन सामारोह मे आमंत्रित न किये जाने पर छात्र राजद ने उपेक्षा का आरोप लगाया है. प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र यादव ने कहा कि वह इसकी शिकायत जिलाध्यक्ष से करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
गरीब जनता पर जुल्म व भ्रष्ट्राचार बर्दाश्त नही:मुन्ना
गरीब जनता पर जुल्म व भ्रष्ट्राचार बर्दाश्त नही:मुन्नाप्रतिनिधि, मीनापुरविधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने कहा कि वे जनता के अपार स्नेह की जबावदेही समझते हैं. यह जनादेश उन्हे काम करने के लिए मिला है. इसका सम्मान करते हुये वे जनता की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. श्री यादव रविवार को मुस्तफागंज बाजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement