बांका : शहर के आज भी कई ऐसे मुहल्ले हैं जहां सड़क और नाले नहीं हैं. कृष्णापुरी, आरएमके उच्च विद्यालय के समीप बाबूटोला मुहल्ले में नाले का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है जिससे आम लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. पर मुहल्ले वासी करे भी तो क्या करे.
जिला मुख्यालय की यह स्थिति विकास पर मुहं चिढ़ाने के समान है. जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधि के काम काज पर सवाल भी खड़ा करती है. क्या कहते हैं मुहल्ले वासी: इस संबंध में कृष्णापुरी मुहल्ले वासी गृहणि अनुपमा कुमारी, सुशीला देवी व वेवलेट् किड्स की शिक्षिका पिंकी कुमारी से बातचीत करने पर बताती हैं कि सड़क न रहने से बरसात में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लेकिन नाला का निर्माण नहीं होने से घर का पानी सड़कों पर बहता रहता है.
वही कविता देवी व डेजी कुमारी का कहना था कि मंदिर भी पूजा करने जाते हैं तो गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. जबकि योगेंद्र यादव ने बताया कि यह वार्ड पार्षद की उदासीन रवैये के कारण ये हाल बना हुआ है. कहते हैं अधिकारी: इस संबंध में नगर पंचायत अधिकारी बिरेंद्र कुमार तरूण ने बताया कि इस समस्या का सामाधान करना स्थानीय जनप्रतिनिधि की जिम्मेवारी है. वार्ड पार्षद से कह कर नाला व सड़क का शीघ्र ही समाधान होगा.