श्रीविधि से रबी की खेती करना आवश्यक फोटो नंबर-27 महोत्सव को संबोधित करतीं विधायक मंगीता देवी. रून्नीसैदपुर. रबी अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रशिक्षण सह उपादान वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राजद विधायक मंगीता देवी ने किया. मौके पर विधायक ने राज्य सरकार द्वारा किसानों को दिये जा रहे कृषि अनुदान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. किसान सलाहकारों को निर्देश दिया कि वे अपने कार्य क्षेत्र में किसानों को खेतों पर जाकर उनकी समस्याओं का निदान करे. प्रमुख संगीता देवी ने किसानों से वैज्ञानिक विधि से खेती करने की सलाह दी. साथ ही कहा कि जब तक किसान बदहाल रहेंगे, तब तक देश खुशहाल नहीं हो सकता. कृषि वैज्ञानिक सच्चिदानंद प्रसाद ने श्रीविधि व जीरो टिलेज विधि की जानकारी दी. रबी खेती के लिए खेतों की तैयारी, बीज का चुनाव, उपचार, बुआइ व सिंचाई के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पारंपरिक विधि से गेहूं के उत्पादन पर कुल 473 रुपये प्रति क्विंटल का खर्च आंका गया है. जबकि श्री विधि से खेती करने पर मात्र 456 रुपये. सहायक निदेशक रसायन गुंजेश्वर प्रसाद यादव ने रबी उत्पादन के लिए जैविक व रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग करने पर विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ नीरज आनंद व संचालन बीएओ रविंद्र चौधरी ने की. किसानों को जिला कृषि कार्यालय के कृषि समन्वयक प्रेमचंद्र, किसान श्री भूपेंद्र प्रसाद नारायण सिंह व विधायक प्रतिनिधि भारत भूषण गुड्डू ने भी संबोधित किया. मौके पर किसान सलाहकार ओमप्रकाश, मौसम कुमारी, पप्पू कुमार, ममता कुमारी, राकेश कुमार बंटी, शशि कृष्ण, सुशीला व रोहित कुमार समेत कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
श्रीविधि से रबी की खेती करना आवश्यक
श्रीविधि से रबी की खेती करना आवश्यक फोटो नंबर-27 महोत्सव को संबोधित करतीं विधायक मंगीता देवी. रून्नीसैदपुर. रबी अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रशिक्षण सह उपादान वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राजद विधायक मंगीता देवी ने किया. मौके पर विधायक ने राज्य सरकार द्वारा किसानों को दिये जा रहे कृषि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement