30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महज पूछताछ तक पहुंची गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम

महज पूछताछ तक पहुंची गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम गोपालगंज. केंद्र सरकार की गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम लोगों को अभी तक बैंकों तक नहीं ला पायी है. पांच नवंबर को शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक एक ग्राम भी सोना बैंकों में जमा नहीं हुआ है. स्कीम लांचिंग के पखवारे भर बीत जाने के बाद लोगों […]

महज पूछताछ तक पहुंची गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम गोपालगंज. केंद्र सरकार की गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम लोगों को अभी तक बैंकों तक नहीं ला पायी है. पांच नवंबर को शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक एक ग्राम भी सोना बैंकों में जमा नहीं हुआ है. स्कीम लांचिंग के पखवारे भर बीत जाने के बाद लोगों में इसे लेकर देखी जा रही उदासीनता के मद्देनजर बैंकों की ओर से इसके स्थानीय स्तर पर प्रचार – प्रसार की रणनीति तैयार की जा रही है. हाल यह है कि अभी तक रिस्पांस के नाम पर लोगों द्वारा बैंकों से योजना के संबंध में महज पूछताछ करने तक की बात पहुंची थी. विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच नवंबर को गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम लांच की थी. इसके तहत कोई भी व्यक्ति अधिकतम 15 साल तक के लिए अपना सोना जमा कर सकता है. इस पर उसे ढाई प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा. योजना के संबंध में गोपालगंज की स्थिति यह है कि यहां के लोगों ने भले ही धनतेरस के दिन भी 12 करोड़ से अधिक का सोना खरीद कर तिजोरियों और घरों की लमारी में रख लिया, लेकिन उन्हें सरकार की इस नयी योजना को लेकर आकर्षण नहीं हुआ है. बैंक इम्प्लाइ यूनीयन के सुशील कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम के संबंध में आरबीआइ की गाइडलाइन मिल चुकी है. इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है. राष्ट्रीय स्तर पर सरकार तो प्रचार -प्रसार कर ही रही है स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों तक इस योजना की जानकारी पहुंचाने की रणनीति तैयार की जा रही है. कुछ खाता धारकों ने योजना के संबंध में पूछताछ की है. चूंकी अभी लांच हुए कम ही दिन हुए है, शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम सामने होंगे. उनके बैंकों के कर्मचारियों द्वारा खाताधारकों को नयी योजना के बारे में लगातार जानकारी दी जा रही है. शीघ्र ही इसके परिणाम भी दिखने लगेंगे.बैंकों के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत जो खाताधारक सोना जमा करेगा उसे आरबीआई द्वारा मुहैया कराये गये खाते में जमा करा दिया जायेगा. आरबीआई की ओर से खाताधारक को बांड जारी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें