बैंकों की सुरक्षा रिपोर्ट कल एसएसपी को देंगे थानेदार – बिहारशरीफ में हुई बैंक लूट के बाद पटना में बैंकों की सुरक्षा की पड़ताल कर रही है पुलिस- सीसीटीवी कैमरा, आर्म्स गार्ड समेत अन्य बिंदुओं पर होगी चर्चा – थानेदार बतायेंगे अपने क्षेत्रों में बैंक व एटीएम की संख्या व सुरक्षा के इंतजाम संवाददाता, पटना बिहारशरीफ के केनरा बैंक में शुक्रवार को हुए 42 लाख की लूट की वारदात के बाद पटना पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं. पटना में बैंकों व एटीएम की सुरक्षा की पड़ताल की जा रही है. एसएसपी विकास वैभव ने एक दिसंबर को सभी थानेदारों को अपने क्षेत्र के बैंकों की संख्या व सुरक्ष इंतजाम की रिव्यू रिपोर्ट के साथ तलब किया है. इसके बाद बैंक मैनेजरों के साथ बैठक करने की तैयारी है. सीसीटीवी व गार्ड की अद्यतन रिपोर्ट चाहिएबैंकों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का पहले से निर्देश है. लेकिन, स्थिति यह है कि ज्यादातर बैंकों में अंदर का कैमरा काम कर रहा है, लेकिन बाहर का खराब है. ऑर्म्स गार्ड की तैनाती या तो नहीं है या फिर निर्धारित संख्या से कम है. बैंक की तरफ से भी जम कर लापरवाही बरती जा रही है. बैंक और एटीएम के अंदर मोबाइल के प्रयोग पर रोक है, पर शाखा प्रबंधक इसे कठोरता से लागू नहीं कर पा रहे हैं. सबसे ज्यादा लापरवाही एटीएम पर सबसे ज्यादा लापरवाही बैंकों की एटीएम पर हो रही है. शहर में बहुत सी ऐसी एटीएम हैं, जहां सीसीटीवी भी नहीं है अौर गार्ड भी नहीं है. ऐसे में यहां पर अक्सर घटनाएं होती हैं. इस तरह की कई एटीएम आपको राजा बाजार से गांधी मैदान जाने के दौरान दिख जायेंगी. थानेदार इसकी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. बैंकों के पास बढ़ा दी गयी है निगरानी नालंदा में हुई घटना में एहतियात के तौर पर एसएसपी विकास वैभव ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्रों के बड़े बैंकों की निगरानी करें. संदिग्ध लोगों को पर नजर रखें. बैंक के अंदर फोन पर बात करनेवालों को रोकें. निर्देश के बाद इसका असर भी दिखने लगा है. कोढ़ा गैंग के सदस्यों पर पुलिस की नजर हाल के दिनों में जेल से छूटे नालंदा के कोढ़ा गैंग की पुलिस निगरानी कर रही है. पटना में जिन थाना क्षेत्रों में बैंक से लौट रहे लोगाें से झपट्टा मार कर पहले कोढ़ा गैंग ने लूट की है, उसका रिव्यू किया जा रहा है. पुलिस देख रही है कि कितने लोग जेल से छूटने के बाद सक्रिय हैं. उन पर निगरानी रखी जा रही है कि उनकी गतिविधि किन इलाकों में हो रही है.
बैंकों की सुरक्षा रिपोर्ट कल एसएसपी को देंगे थानेदार
बैंकों की सुरक्षा रिपोर्ट कल एसएसपी को देंगे थानेदार – बिहारशरीफ में हुई बैंक लूट के बाद पटना में बैंकों की सुरक्षा की पड़ताल कर रही है पुलिस- सीसीटीवी कैमरा, आर्म्स गार्ड समेत अन्य बिंदुओं पर होगी चर्चा – थानेदार बतायेंगे अपने क्षेत्रों में बैंक व एटीएम की संख्या व सुरक्षा के इंतजाम संवाददाता, पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement