दाउदपुर (मांझी) : माकपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को दाउदपुर बाजार से दाउदपुर थाना तक डॉ सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च में शामिल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बंगरा गांव के माकपा नेता के भाई पर जानलेवा हमले के विरोध में स्थानीय थाना पुलिस के खिलाफ विरोध प्रकट किया.
माकपा नेता सत्येंद्र यादव ने कहा कि जानलेवा हमले के अभियुक्तों की गिरफ्तारी एक सप्ताह के अंदर नहीं की गयी, तो एसपी का घेराव किया जायेगा एवं सड़कों पर आंदोलन छिड़ेगा. इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने दाउदपुर में एक बैठक की. बैठक में संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल के अवधेश कुमार, अरुण कुमार, रमेश यादव आदि ने कहा कि मांझी विधानसभा क्षेत्र में जान-बूझ कर दबंगों द्वारा माकपा समर्थक एवं कार्यकर्ताओं पर जुल्म किये जा रहे हैं.
वहीं, थानाध्यक्ष राजकौशल ने बताया कि माकपा नेता दलन यादव के भाई ललन यादव पर हुए हमले की जांच चल रही है. दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा.