11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक बैठक टालने पर अभिभावकों का फूटा गुस्साविद्यालय में हंगामा,जमा राशि व टीसी की मांगदंडाधिकारी व थानाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर कराया मामला शांत आज भी मुस्तैद रहेगा प्रशासन मामला पटना सिटी सेंट्रल स्कूल, दर्शन विहार काप्रतिनिधि,पटना सिटी बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर महादेव स्थान के पास स्थित पटना सिटी सेंट्रल स्कूल […]

पटना सिटी की खबरें एक बैठक टालने पर अभिभावकों का फूटा गुस्साविद्यालय में हंगामा,जमा राशि व टीसी की मांगदंडाधिकारी व थानाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर कराया मामला शांत आज भी मुस्तैद रहेगा प्रशासन मामला पटना सिटी सेंट्रल स्कूल, दर्शन विहार काप्रतिनिधि,पटना सिटी बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर महादेव स्थान के पास स्थित पटना सिटी सेंट्रल स्कूल दर्शन विहार विद्यालय में रविवार को अभिभावकों की होनेवाली बैठक को विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्थगित कर दिया. इस बात से नाराज बैठक में शामिल होने आये अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की खबर पाकर मौके पर पहुंचे बाइपास थाना के अध्यक्ष रविभूषण ने इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी अनिल राय को दी. इसके बाद वहां दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को भेजा गया. दंडाधिकारी व थानाध्यक्ष ने हंगामा कर रहे अभिभावकों को समझा- बुझा कर शांत कराया. अभिभावकों ने लिखित तौर पर विभाग के उच्चाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराने की बात कही. इधर, सोमवार को विद्यालय खुलने की स्थिति में हंगामा न बढ़े, इसके लिए प्रशासन सर्तकता बरतेगा. टीसी व जमा राशि की मांग दरअसल 22 नवंबर को हुए अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन की बैठक में उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र (टीसी), विद्यालय में विभिन्न मद में जमा राशि को वापस करने की मांग विद्यालय प्रबंधन से की थी. उस समय भी हंगामा हुआ था, इसके बाद उसी बैठक में तय हुआ था कि अगली बैठक 29 तारीख को होगी, जिसमें अभिभावकों की मांग पूरी की जायेग. इसी बैठक में शामिल होने जब अभिभावक विद्यालय पहुंचे, तो पता चला कि बैठक स्थगित कर दी गयी है. इसी बात से नाराज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख बाद में बाइपास थानाध्यक्ष रवि भूषण सिन्हा व दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह भी पहुंचे और अभिभावकों को शांत कराया. अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन टाल-मटोल करेगा, तो संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. क्या है मामला बीते तीन नंबवर को विद्यालय के निदेशक पवन कुमार दर्शन के खिलाफ पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ विद्यालय में दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने तीन दिनों तक सड़क जाम कर हंगामा मचाया था और विद्यालय में तोड़-फोड़ की चेष्टा की थी. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के बाद विद्यालय निदेशक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सार्वजनिक छुट्टी मिले पटना सिटी. महाराजघाट में चंद्रवंशी विकास परिषद की ओर से मगध सम्राट जरासंध की जयंती रविवार को मनायी गयी. अध्यक्षता रामचंद्र प्रसाद चंद्रवंशी ने की. संचालन जयकृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी ने किया. समारोह में शामिल लोगों ने जरासंध दिवस पर सार्वजनिक छुट्टी देने, राजगृह में मलयुद्ध प्रशिक्षण केंद्र बनाने, शोध संस्थान के निर्माण आदि मांगों को उठाया. समारोह में नरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी, अनिल चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी, डॉ सुनील चंद्रवंशी आदि माैजूद थे. अंगारों पर आज चलेगा शिया समुदाय चेहल्लुम पर निकलेगा अलम व दुलदुल का जुलूस प्रतिनिधि, पटना सिटी शिया समुदाय की ओर से चेहल्लुम के मौके पर अलम व दुलदुल का जुलूस निकाला जायेगा. सोमवार को नौजर कटरा इमामबाड़ा में आयोजित आग के मातम में अंगारों पर अलम के साथ शिया समुदाय के लोग चल कर मातम करेंगे. चमडोरिया दरगाह के सचिव सैयद शाह जौहर इमाम जॉनी ने बताया कि अंजुमन-ए-पंजेतनी की ओर से यह आयोजन होता है. इसके बाद चेहल्लुम तक मजलिस व अलम का जुलूस निकलता रहेगा. हालांकि, घर-घर में मजलिस का सिलसिला कायम है. प्रशासन भी तैयारी में जुटाचेहल्लुम के पहलाम के दौरान विधि- व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए अनुमंडल प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ संवेदनशील घोषित स्थानों पर कड़ी चौकसी का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि एक तारीख को शांति समिति की बैठक बुलायी गयी है ताकि विधि- व्यवस्था में सहयोग लिया जा सके. एसडीओ के अनुसार पहलाम स्थल शाह बकार की तकिया चैलीटाड़ करबला, मीना बाजार व पश्चिम दरवाजा में अस्थायी थाने खोले जायेंगे. इसके अलावा चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. जो पहलाम के दिन तैनात रहेंगे. कब-कब होगा धार्मिक आयोजन 30 नवंंबर : आग का मातम नौजर कटरा में. एक दिसंबर : अलम व ताबूत का जुलूस याहिया मंजिल चोआ लाल लेन से निकल कर नवाब बहादुर रोड़ स्थित हजन साहिब के मकान तक आयेगा. दो दिसंबर : याहिया मंजिल में मजलिस के उपरांत हमाम से दुली घाट होते शीश महल के बीच ताबूत व अलम का जुलूस निकाला जायेगा. तीन दिसंबर : बौली इमामबाड़ा से दुलदुल का जुलूस सुबह में निकलेगा, जो नौजर कटरा इमामबाड़ा तक जायेगा. तीन दिसंबर : बौली इमामबाड़ा से ही अलम व ताबूत के साथ जंजीरी मातम का जुलूस शाम को निकाला जायेगा, जो शाह बकार की तकिया चैलीटाड़ करबला आयेगा. ससुराल जा रहे युवक को वाहन ने रौंदा , मौतठेला से टकरा गिरा था सड़क पर प्रतिनिधि, पटना सिटी ससुराल जा रहे युवक को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना अगमकुआं व बाइपास थानाें की सीमा पर शीतला माता मंदिर रोड, छोटी पहाड़ी में हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे यातायात थानाध्यक्ष फारूख हुसैन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की रात्रि लगभग दो बजे जगनपुरा निवासी 27 वर्षीय अजय कुमार बुलेट मोटरसाइकिल से तुलसी मंडी स्थित ससुराल जा रहा था, इसी दरम्यान ठेला से टकरा पर सड़क पर गिर गया. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा वाहन उसे कुचलते हुए भाग गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. छानबीन में उसकी पहचान हुई. फिर परिजनों को सूचित किया गया. सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि अजय को दो बच्चे हैं. बताते चलें कि इससे पहले एनएच पर ही शनिवार की रात नालंदा निवासी अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी थी. छोटे वाहनों के दबाव में टूट रही रफ्तार सेतु व एनएच पर तीसरे दिन भी लगता रहा जाम प्रतिनिधि, पटना सिटी सोनपुर मेले की वजह से एनएच व सेतु पर छोटे वाहनों का दबाव कायम है, जिस कारण बड़े वाहनों की रफ्तार टूट रही है. यह स्थिति बीते तीन दिनों से बनी है. इधर, पुलिसकर्मी मुस्तैदी से वाहनों को आगे निकालने में लगे थे. इसके बाद भी रविवार को जाम की स्थिति बनी थी. जाम से निबटने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा यात्री वाहनों को प्रमुखता के साथ आगे निकाला जा रहा था, जबकि मालवाहक वाहनों व ट्रकों को कतार में खड़ा कर धीरे-धीरे छोड़ा जा रहा था. रविवार को भी सुबह 11 बजे से लगभग दो बजे तक वाहनों के दबाव व खड़े वाहनों की कतार से जाम की स्थिति बनी थी. सेतु पर जाम की यह समस्या वन वे परिचालन स्थल पाया संख्या 36 से 46 के बीच से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक पहुंच गया थी. मुस्तैद पुलिसकर्मी यात्री वाहनों को प्रमुखता से आगे बढ़ा रहे थे. यातायात थानाध्यक्ष फारूख हुसैन ने बताया कि सोनपुर मेले को लेकर छोटे वाहनों का दबाव अधिक है, उस पर रही -सही कसर ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन पूरी कर दे रहे हैं. इधर, एनएच- 30 पर भी रुक-रुक कर जाम लगने का सिलसिला दीदारगंज से लेकर नंदलाल छपरा के बीच में बना था. मजदूरों की समस्या पर संगोष्ठीपटना सिटी. अगमकुआं के आइडीएच काॅलोनी स्थित प्रगतिशील निर्माण कर्मचारी कामगार यूनियन में मजदूरों की समस्या पर संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता महासचिव वीरेंद्र ठाकुर ने की. संगोष्ठी में शराबबंदी के फैसले को मजदूर हित में लिया गया कदम बताया गया. साथ ही निर्माण मजदूर की योजनाओं में बरती जा रही लापरवाही को दूर करने की मांग की गयी. बैठक में सचिव सत्यनारायण दास, डॉ श्याम किशोर, मदन प्रसाद, मोहन प्रसाद, मनीता पांडे आदि उपस्थित थे. सदस्यता अभियान को लेकर जदयू की बैठक पटना सिटी. खाजेकलां पानी टंकी स्थित राजदरबार में रविवार को जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत प्रभाकर की अध्यक्षता व प्रदेश महासचिव संजय कुमार राज के संचालन में हुई. इसमें दिसंबर से वार्ड स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कृति यादव, मो शमीम, मो रफी, मो मेराजउद्दीन, सूरज ठाकुर, राजकुमार यादव, पीयूष पांडे, धर्मेंद्र तिवारी, रवि जायसवाल, गोरख यादव, मंतू यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें