11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा जिप : 52 हजार मतदाता करेंगे 31 के भाग्य का फैसला

बागबेड़ा जिप : 52 हजार मतदाता करेंगे 31 के भाग्य का फैसला- जमशेदपुर – 8 जिला परिषद सीट पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी – अधिक प्रत्याशी रहने के कारण चुनाव हुआ रोमांचक वरीय संवाददाता, जमशेदपुर तृतीय अौर चतुर्थ चरण के पंचायत चुनाव में जिला परिषद के कई सीट पर प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होने के कारण […]

बागबेड़ा जिप : 52 हजार मतदाता करेंगे 31 के भाग्य का फैसला- जमशेदपुर – 8 जिला परिषद सीट पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी – अधिक प्रत्याशी रहने के कारण चुनाव हुआ रोमांचक वरीय संवाददाता, जमशेदपुर तृतीय अौर चतुर्थ चरण के पंचायत चुनाव में जिला परिषद के कई सीट पर प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होने के कारण चुनाव रोमांचक हो गया है. इनमें से एक सीट है जमशेदपुर-8. बागबेड़ा क्षेत्र की यह सीट अब तक लक्ष्मी देवी के कब्जे में थी. इस बार अन्य सीट तय होने के कारण लक्ष्मी देवी इस बार चुनाव नहीं लड़ रही हैं. उनके पति किशोर यादव चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन क्षेत्र से कई चर्चित व्यक्ति के प्रत्याशी होने के कारण पत्नी की सीट बचाये रखना उनके लिए आसान नहीं है. जमशेदपुर 8 में कुल मतदाताअों की संख्या 52,447 है. इनका वोट पाने के लिए 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जीत के लिए सभी जनसंपर्क पर जोर दे रहे हैं.बोड़ाम की एकमात्र सीट पर 22 प्रत्याशीबागबेड़ा सहित हलुदबनी-करनडीह-घाघीडीह क्षेत्र की जमशेदपुर 9 सीट भी 19 प्रत्याशियों के कारण रोमांचक हो गयी है. वहीं पोटका की चार सीटों में पोटका-14 में 18 प्रत्याशी होने के कारण इस क्षेत्र का चुनाव रोमांचक हो गया है. जमशेदपुर-8 सीट का चुनाव 31 प्रत्याशियों के कारण रोमांचक हो गया है तो द्वितीय चरण के चुनाव का बोड़ाम की एकमात्र सीट (बोड़ाम 1) भी कम रोमांचक नहीं रहा है. बोड़ाम सीट से 22 प्रत्याशी एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. पटमदा की दो सीटों पर नौ प्रत्याशी हैं, इसके बावजूद चुनाव रोमांचक बन चुका है. घाटशिला की तीन सीटों पर 17 प्रत्याशी हैं. तीनों महिला सीट होने के कारण चुनाव काफी रोमांचित हो चुका है. ————————-अन्य सीट पर भी महिलाएं दे रही चुनौतीजमशेदपुर के सात सीटों में से तीन सीट महिलाअों के लिए और चार सीट अन्य के लिए आरक्षित हैं. महिलाअों की तीन सीट पर महिलाएं एक-दूसरे को टक्कर दे रहीं हैं. वहीं अन्य सीट पर भी महिलाएं चुनौती दे रही है. जमशेदपुर 6 अन्य के लिए आरक्षित है, जिसमें 10 पुरुषों के साथ-साथ एक महिला (अमृता देवी) मैदान में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें