सोनबरसा : स्थानीय नंदीपत जीतु उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को आर्या प्रिपरेटरी स्कूल की ओर से शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन शिक्षक संघ के मंत्री हरिनारायण राय, राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षक रामज्ञान यादव व स्कूल के निदेशक संजीत कुमार झा समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
अध्यक्षता शशि रंजन शिक्षा केंद्र के संस्थापक डा मदन प्रसाद ने की. निदेशक श्री झा ने संघ के मंत्री श्री राय, डाॅ नवल प्रसाद यादव, अभिभावक पंचेलाल राय, बलराम महतो, वीरेंद्र कुमार महतो, महेश महतो व शिक्षक वरुण कुमार सिंह को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. मंत्री श्री राय ने कहा कि सोनबरसा कर्पूरी की धरती है. यह धरती उर्जावान है.
यहां के कई शिक्षकों को जिला व राज्य स्तर से पुरस्कृत किया जा चुका है. यहां के शिक्षक राष्ट्रपति से भी पुरस्कृत हो चुके हैं. शिक्षा के क्षेत्र में सोनबरसा प्रखंड सबसे आगे है. स्कूल के निदेशक इस तरह के कार्यक्रम के लिए बधाई के पात्र हैं. निदेशक श्री झा ने कहा कि शिक्षित व उर्जावान लोगों के प्रयास व हौसला अफजाइ करने के बाद संस्था की नींव रखी गयी थी.
आज देश के अधिकांश शैक्षणिक संस्थानों में उनके संस्था के बच्चे पढ़ रहे हैं. मौके पर राकेश कुमार, चंदेश्वर राय, रामनरेश कुमार, अजय कुमार, अनिल कुमार व उपेंद्र कुमार महतो समेत अन्य मौजूद थे.