नवजात की हत्या मामले में दो को भेजा गया जेल प्रतिनिधि, पलासी पलासी थाना क्षेत्र के चरेमना गांव में एक नवजात शिशु की हत्या किये जाने के मामले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया. ज्ञात हो कि चरेमना गांव में 17 दिन के एक नवजात शिशु की हत्या तंत्र सिद्धि के लिए किये जाने का मामला सामने आया था. नवजात की हत्या के बाद शव को चरेमना धार में फेंक दिया गया था. इस मामले में पलासी थाना में नवजात की मां रुकसाना खातून के बयान पर पांच लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 220/15 दर्ज किया गया था. हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने तांत्रिक मोछु उर्फ अलि हसन व बीवी रूबेना खातून को हिरासत में ले लिया था. पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मारपीट में दो घायलपलासी. रविवार को पलासी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में दो पक्षों में बीच हुए मारपीट में एक महिला व एक पुरुष जख्मी हो गये. दोनों घायलों को परिजनों द्वारा पीएचसी पलासी में भरती कराया गया. इलाज कर रहे पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि उपचार के बाद दोनों घायलों की हालत बेहतर है.घायलों में कनखुदिया निवासी नीरजा देवी पति नरेश साह व दिघली निवासी मो उसमान शामिल हैं.
नवजात की हत्या मामले में दो को भेजा गया जेल
नवजात की हत्या मामले में दो को भेजा गया जेल प्रतिनिधि, पलासी पलासी थाना क्षेत्र के चरेमना गांव में एक नवजात शिशु की हत्या किये जाने के मामले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया. ज्ञात हो कि चरेमना गांव में 17 दिन के एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement