19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इती से हंसी…इती सी खुशी

इती से हंसी…इती सी खुशी शारीरिक गतिविधि से शरीर स्वस्थ्य रहता है : अभिजीत घोष ………………………फोटो : सुनील चौधरी लाइफ रिपोर्टर @ रांची केराली स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने खूब मस्ती की और अपनी प्रतिभा दिखायी. रविवार को आयोजित कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने कई इवेंट में हिस्सा लिया और विजेता बने. साथ ही […]

इती से हंसी…इती सी खुशी शारीरिक गतिविधि से शरीर स्वस्थ्य रहता है : अभिजीत घोष ………………………फोटो : सुनील चौधरी लाइफ रिपोर्टर @ रांची केराली स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने खूब मस्ती की और अपनी प्रतिभा दिखायी. रविवार को आयोजित कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने कई इवेंट में हिस्सा लिया और विजेता बने. साथ ही मनमोहक नृत्य से अभिभावकों और शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बच्चों के प्रदर्शन पर खूब तालियां बजी. अभिभावकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है. उनके अंदर छुपी प्रतिभा उभर कर सामने आती है. विद्यार्थी देश के भविष्य हैं वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य हैं. विद्यार्थियों में समर्पण की भावना रहना बेहद जरूरी है. तभी वह अपने द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं. श्री घोष ने कहा कि खेल से ज्ञान, अनुशासन, समर्पण, टीम भावना की सीख मिलती है. साथ ही शारीरिक गतिविधियों से शरीर स्वस्थ्य रहता है. लोगों को किसी भी कार्य में मन लगता है. जीवन रिले दौड़ की तरह है. इसमें समय की महत्व, दूसरों को सहयोग और लक्ष्य प्राप्ति के लिए संघर्ष की सीख मिलती है. श्री घाेष ने बच्चों की प्रतिभा की तारीफ की. ………………………बच्चों ने मचायी धूम सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत केजी और प्रेप के बच्चों ने की. विद्यार्थियों ने इती सी हंसी, इती सी खुशी… गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद कक्षा एक के बच्चों ने ऑल इज वेल गीत पर डांस कर खूब तालियां बटोरी. इस दौरान बच्चों ने तनावपूर्ण माहौल में प्रत्येक क्षण का आनंद उठाने का संदेश दिया. कक्षा पांच और छह के विद्यार्थियों ने आकर्षक पीटी किया. इसमें कमल के फूल के समान संरचना बनायी गयी. कक्षा तीन के विद्यार्थियों ने बचपन के अल्हड़पन को प्रदर्शित करते हुए गीत पर नृत्य किया. कक्षा सात से नौ तक के विद्यार्थियों ने गोपिका वंसतम नामक नृत्य प्रस्तुत किया. जो भगवान कृष्ण व राधा के आत्मीय प्रेम को प्रदर्शित कर रहा था. इसके बाद विद्यार्थियों ने मयूर नृत्य प्रस्तुत किया, जो केरल की संस्कृति पर आधारित था. …………………………..ब्लू हाउस को बेस्ट स्पोर्ट्स का खिताब खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर बालक चैंपियन पीयूष कुमार और सीनियर में जावेद बने. वहीं बालिका वर्ग (जूनियर) में जया भारती और सीनियर में जे जोसेफ और इशा रही. ग्रीन हाउस (बालिका वर्ग) और रेड हाउस (बालक वर्ग) को बेस्ट मार्च पास्ट का पुरस्कार दिया गया. ब्लू हाउस को बेस्ट हाउस इन स्पोर्ट्स और ऑल राउंड चैंपियन का पुरस्कार दिया गया. ये थे मौजूद वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्राचार्य जैकब सीजे ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की. उन्होंने कहा कि स्कूल की ओर से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. शिक्षकों को समय-समय पर अपग्रेड करने के लिए कार्यशाला आयोजित की जाती है. स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल कैंप लगाये जाते हैं. इस अवसर पर विद्यालय की पत्रिका परस्यूट का विमोचन किया गया. विमोचन सीएमडी एचइसी अभिजीत घोष और अन्य अतिथियों ने किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रानू घोष, विद्यालय प्रबंधन के सचिव प्रभात कुमार उन्नीथान, अध्यक्ष एसएच नाथन, पूर्व प्राचार्य राजन वर्गीस, संत थॉमस स्कूल के प्राचार्य मौनी मैथ्यू और जेवीएम श्यामली के प्राचार्य एके सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें