शिक्षक संगठन व विभाग में बढ़ा टकराव मीनापुर प्रकरण:-बीआरपी को मुकदमा से बाहर करने की उठ रही मांग -शिक्षकों का आक्रोश दबाने में जुटे महकमे के अफसर -आज धरना-प्रदर्शन व कार्यालय घेराव करेंगे शिक्षक संवाददाता, मुजफ्फरपुर मीनापुर प्रकरण को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षक संगठनों में टकराव की आशंका बढ़ती जा रही है. घटना में बीआरपी पर मुकदमा कराए जाने के विरोध में विभिन्न संगठनों ने आवाज उठाई है. मुकदमा से नाम बाहर कराने के लिए आंदोलन की चेतावनी भी दी गई थी. इस बीच विभागीय स्तर पर काेई पहल नहीं हो सकी. हालांकि डीइओ गणेश दत्त झा ने शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर उनकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया है, लेकिन इससे बात बनती नहीं दिख रही. रविवार को मीनापुर प्रकरण को लेकर शिक्षक प्रतिनिधि सक्रिय नजर आए. कुछ संगठनों ने सोमवार से ही आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है, तो कुछ संगठनों ने एक दिसंबर को कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है. इससे विभागीय लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शनिवार की रात को ही डीइओ को दी गई 48 घंटे की समय सीमा खत्म होने के बाद सोमवार से बेमियादी अनशन करने की चेतावनी दे दी है. वहीं मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी पहले से ही आंदोलन की चेतावनी दी है. विभागीय अधिकारियों की चिंता है कि अगर समय रहते शिक्षक संगठनों के आक्रोश को शांत नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में स्थिति काफी गंभीर हो सकती है. बोले डीइओ, कोई निर्दोष नहीं फंसेगा डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि मीनापुर प्रकरण में प्रथम दृष्टया जो मामला सामने आया, उसके अनुसार प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस के साथ ही विभागीय स्तर पर भी जांच चल रही है. इस बात के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा कि इसमें कोई निर्दोष व्यक्ति न फंसे. शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी इस बात का भरोसा दिलाया है कि प्रक्रिया के तहत काम हो रही है. किसी को भी फंसाया नहीं जाएगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
शक्षिक संगठन व विभाग में बढ़ा टकराव
शिक्षक संगठन व विभाग में बढ़ा टकराव मीनापुर प्रकरण:-बीआरपी को मुकदमा से बाहर करने की उठ रही मांग -शिक्षकों का आक्रोश दबाने में जुटे महकमे के अफसर -आज धरना-प्रदर्शन व कार्यालय घेराव करेंगे शिक्षक संवाददाता, मुजफ्फरपुर मीनापुर प्रकरण को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षक संगठनों में टकराव की आशंका बढ़ती जा रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement