14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपरपुरा स्टेशन पर तैनात जवान को बदमाशों ने पीटा

कपरपुरा स्टेशन पर तैनात जवान को बदमाशों ने पीटा- पिंटू सिंह समेत पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज -ट्रैक संख्या चार छह युवकों ने की पिटाई पत्थर से भी किया हमला तीन बाइक से थे युवक – बैरक के जवानों के आने के बाद सभी युवक फरार फोटो दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुरकपरपुरा स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान […]

कपरपुरा स्टेशन पर तैनात जवान को बदमाशों ने पीटा- पिंटू सिंह समेत पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज -ट्रैक संख्या चार छह युवकों ने की पिटाई पत्थर से भी किया हमला तीन बाइक से थे युवक – बैरक के जवानों के आने के बाद सभी युवक फरार फोटो दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुरकपरपुरा स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान राम कृष्ण राम को शनिवार की रात छह बदमाशों ने पिटाई कर दी. पिटाई से घायल जवान को बैरक के जवान दीपक कुमार व एएसआइ अशोक यादव ने ब्रह्मपुरा स्थित प्रसाद अस्पताल में भरती कराया. घायल जवान राम कृष्ण राम के बयान पर जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पिंटू सिंह को नामजद व पांच अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. आरपीएफ जवान ने बताया कि वह शनिवार की रात्रि स्टेशन पर ड‍्यूटी में तैनात था. उनके साथ पप्पू सिंह यादव भी ड्यूटी में थे. रात्रि करीब दस बजे 55524 ट्रेन आकर लाइन नंबर तीन पर लगी. ट्रेन के लगने के बाद आगे की बोगी में पप्पू सिंह यादव जांच करने लगे, जबकि पीछे वाली बोगी में वे जांच कर रहे थे. बोगी जांच के दौरान ट्रैक संख्या चार पर तीन मोटरसाइकिल के साथ खड़े छह युवकों पर उनकी नजर पड़ी. उन्होंने उन लोगों पर टॉर्च जलाया, तो सभी गाली देने लगे. तब वे ट्रैक संख्या चार की ओर बढ़े. ट्रैक चार पर जैसे ही पहुंचे, सभी युवकों ने उन पर हमला कर दिया. युवकों ने उनको ट्रैक पर गिरा दिया व उनपर पत्थर से भी हमला किया. युवकों ने उन्हें बुरी पिटाई की. इस पर उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुन बैरक से जवान दौड़े. जवान को आते देख सभी युवक भाग गये. घायल अवस्था में जवानों ने अस्पताल में भरती कराया. साथ ही मोतिहारी इंस्पेक्टर को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर समेत अभी पदाधिकारी पहुंच गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें