मंदिर निर्माण को लेकर बैठक फोटो -मधेपुरा 07कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड के दिग्घी ग्राम मे मां काली युवक संघ के द्वारा मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को ग्रामीणों एवं कमेटी सदस्यों के साथ एक बैठक किया गया. इस दौरान शिक्षक संघ राज्य कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत कुमार ने कहा कि कई वषार्ें से दिग्घी पश्चिम टोला में ग्रामीणों के द्वारा काली पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण होने से दिग्घी का काली मंदिर और भी दार्शनिक हो जायेगा. मां काली युवा संघ सचिव नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीण अजय कुमार सिंह ने जमीन दान कर दिया है. उन्होंने बताया कि सर्व प्रथम मां काली की प्रतिमा का निर्माण अजय कुमार सिंह ने कराया था. तब से ग्रामीणों के सहयोग से काली पूजा के अवसर पर मेला लगाया जाता है. मौके पर मां काली युवा संघ कोषाध्यक्ष पवन सिंह, अध्यक्ष पिंटू सिंह गुजरात, जालांधर सिंह, चेतना सिंह, रणधीर सिंह, निर्मल सिंह, तारकेश्वर सिंह, अरूण देव सिंह, चंदन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पुलकित सिंह, निरोज सिंह, राहुल, श्रवण, अजीत, रौशन भी मौजूद थे. महाविद्यालय में परिचय समारोह का आयोजन फोटो -मधेपुरा 06कैप्शन – प्रतिनिधि मुरलीगंज, मधेपुरा. कमलेश्वरी प्रसाद महा विद्यालय में इग्नु अध्यन केंद्र द्वारा रविवार को छात्र परिचय समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन इग्नु के क्षेत्रीय उपनिदेशक डा एस आजम ने दीप प्रज्जवलित कर किया. परिचय समारोह मे एस आजम ने बताया कि इग्नु का मुख्य उद्ेश्य है कि जन – जन तक उच्च शिक्षा का विस्तार हो, समाज के कोई भी व्यक्ति उच्च शिक्षा से वंचित न रह पाए और समाज के मुख्य धारा से जूड़ सके. छात्र परिचय समारोह का संचालन कर रहे इग्नु समन्वयक डॉ़सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि एक से तीस दिसम्बर तक बीपीपी कॉर्स से एमए के सभी संकायों की परीक्षा होने जा रही है. जिसकी पुरी तैयारी हो चुकी है. साथ ही समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने इग्नु विषय के अध्यन और उनके महत्व पर चर्चा की. मौके पर डा राजेश कुमार, उमाकांत यादव, राजनीतिक शास्त्र के डा अरूण कुमार, कुमारी अर्चना, सुनील कुमार, धनंजय कुमार, दीपक कुमार, विरेंद्र कुमार, बेचन कुमार भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मंदिर नर्मिाण को लेकर बैठक
मंदिर निर्माण को लेकर बैठक फोटो -मधेपुरा 07कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड के दिग्घी ग्राम मे मां काली युवक संघ के द्वारा मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को ग्रामीणों एवं कमेटी सदस्यों के साथ एक बैठक किया गया. इस दौरान शिक्षक संघ राज्य कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत कुमार ने कहा कि कई वषार्ें से दिग्घी पश्चिम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement