फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण पंचायत स्थित वार्ड संख्या चार निवासी मो फखरुद्दीन पिता मो डोमी के बंद पड़े घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि वे घर के बगल में शादी समारोह में सपरिवार गये थे.
शनिवार की शाम लगभग सात बजे घर आया, तो घर के मुख्य द्वार सहित घर में रखा छह बक्सा का ताला टूटा व सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि चोरों ने बक्सा में रखा 76 हजार नगद, 42 भरी चांदी, तीन आना सोना सहित अन्य कीमती सामान, वस्त्र व कीमती कागजात की चोरी कर ली.
चोरी हुए जेवर-जेवरात का अनुमानित मूल्य लगभग दो लाख रुपये बताया जाता है. इधर भीषण चोरी की घटना की सूचना मिलते ही एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष बेलाल अलि, पूर्व जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू, जिला उपाध्यक्ष मुमताज शेख, मो इमरान, लक्की शेख सहित अन्य पहुंच कर पीड़ित गृहस्वामी से घटना की जानकारी ली.
जबकि सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अनि हरेंद्र कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर घटना के संदर्भ में पीड़ित गृहस्वामी से जानकारी ली और जांच में जुट गये. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने इस संदर्भ में बताया कि पीड़ित गृहस्वामी के सूचना पर पुलिस पहुंच कर चोरी की घटना की जांच की और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.