7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मात्र लक्ष्य विकास : विवेक

एक मात्र लक्ष्य विकास : विवेक फोटो-नेट से चैनपुर(पलामू). चैनपुर के पतरिया खुर्द पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विवेक कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्री सिंह ने बोकेया, गांगी, दुल्ही, कटुवल आदि गांवों का दौरा किया. मौके पर विवेक ने कहा कि […]

एक मात्र लक्ष्य विकास : विवेक फोटो-नेट से चैनपुर(पलामू). चैनपुर के पतरिया खुर्द पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विवेक कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्री सिंह ने बोकेया, गांगी, दुल्ही, कटुवल आदि गांवों का दौरा किया. मौके पर विवेक ने कहा कि उनका एक मात्र लक्ष्य विकास है. उनके दिवंगत पिता हमेशा पंचायत के विकास के लिए सोचते थे. उनके असमय मृत्यु के बाद लोगों की यह इच्छा थी कि वह चुनाव लड़ें, जनता के आदेश पर वह चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि प्रत्याशी के चयन में उसकी योग्यता और पृष्ठभूमि को जरूर देखें, यदि जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो वह पंचायत में सुशासन स्थापित करेंगे. मौके पर भीष्मनारायण सिंह, विक्रमा सिंह, राजकिशोर सिंह, अखिलेश सिंह, मधेश सिंह, बिगन चौधरी, बिरजु चौधरी, रामधारी चौधरी, शंकर राम, कैलाश भुइंया, जवाहर सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.नावाडीह पंचायत को बनायेंगे अव्वल : कंचन देवीचैनपुर. नावाडीह पंचायत के मुखिया पद की प्रत्याशी कंचन देवी ने कहा कि पंचायत को विकास के मामले में अव्वल बनाना उनका लक्ष्य है. इसी लक्ष्य को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. कंचन ने रविवार को नावाडीह, करमा, कुटी, सरहुआ आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि यदि जनता ने उनपर विश्वास किया तो वह कभी जनता को शिकायत का अवसर नहीं देंगी. सेवा व समर्पण भाव के साथ कार्य कर पंचायत में विकास का माहौल तैयार करेंगी. उनके साथ ललन तुरी, नंदलाल प्रसाद, अजय प्रसाद, केतन मुंडा, चनारिक राम, रूपदेव सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें