मुंबई : महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिंगणापुर गांव स्थित प्रसिद्ध शनि मंदिर में एक महिला ने प्रवेश करके मंदिर में महिलाओं का प्रवेश निषेध करने वाली सदियों पुरानी प्रथा को तोड़ दिया. यद्यपि इसे लेकर मंदिर समिति ने सात सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया है और ग्रामीणों ने आज शुद्धिकरण अनुष्ठान किया.
Advertisement
महिला ने मंदिर में प्रवेश करके तोड़ी परंपरा, ग्रामीणों का विरोध
मुंबई : महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिंगणापुर गांव स्थित प्रसिद्ध शनि मंदिर में एक महिला ने प्रवेश करके मंदिर में महिलाओं का प्रवेश निषेध करने वाली सदियों पुरानी प्रथा को तोड़ दिया. यद्यपि इसे लेकर मंदिर समिति ने सात सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया है और ग्रामीणों ने आज शुद्धिकरण अनुष्ठान किया. महिला […]
महिला कल सुरक्षा बेरिकेड तोड़कर चौठारा (मंच) पर चढ़ गई जहां मूर्ति स्थापित है. वहां उसने पूजा की और बाद में वह भीड़ में गुम हो गई. महिलाओं को शनि प्रतिमा की पूजा करने से रोकने वाली सदियों पुरानी प्रथा टूटने से मंदिर समिति हैरत में है. समिति आज हरकत में आयी और उसने सात सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया.
ग्रामीणों ने आज मूर्ति का दूध से अभिषेक किया और घटना के विरोध में सुबह बंद का आह्वान किया. यद्यपि इस महिला के कदम की कई महिला एवं सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने प्रशंसा की है. सोलापुर से कांग्रेस विधायक प्रणीति शिंदे ने कहा, ‘‘महिला ने जो यह किया है उसके लिए उसका सम्मान किया जाएगा.’ पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की पुत्री प्रणीति ने कहा, ‘‘मैं इस मुद्दे को विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में उठाउंगी.’
महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निरमूलन समिति की अहमदनगर जिला इकाई अध्यक्ष रंजनन गवांदे ने कहा, ‘‘हम पूजा करने में महिला की ओर से दिखाये गए साहस का स्वागत करते हैं. यह घटना क्रांतिकारी है. चौठारे को महिलाओं के लिए खोला जाना चाहिए.’ सामाजिक कार्यकर्ता मंगल खिनवासरा ने कहा, ‘‘हाल में संविधान दिवस मनाया गया और पूजा अर्पित करने के लिए सुरक्षा दीवार तोड़ने वाली महिला ने केवल संविधान की भावना पेश की है जो लैंगिक समानता सुनिश्चित करता है.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement