Advertisement
अभियंताओं की कमी से विकास कार्य बाधित
पटना: नगर निगम में अभियंताओं की भारी कमी है, जिससे स्वीकृत योजना ससमय धरातल पर नहीं उतर पा रही है. इसके साथ ही योजनाओं को बनाने में भी महीनों बीत जा रहा है. ऐसे में काम समय पर हो और योजनाएं भी टाइमली पूरी हो, इसके लिए नगर आयुक्त जय सिंह ने नगर आवास विकास […]
पटना: नगर निगम में अभियंताओं की भारी कमी है, जिससे स्वीकृत योजना ससमय धरातल पर नहीं उतर पा रही है. इसके साथ ही योजनाओं को बनाने में भी महीनों बीत जा रहा है. ऐसे में काम समय पर हो और योजनाएं भी टाइमली पूरी हो, इसके लिए नगर आयुक्त जय सिंह ने नगर आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजा है. उसमें कहा गया है कि नगर निगम, जलापूर्ति शाखा और पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकार में 184 अभियंताओं के स्वीकृत पद हैं, जिनमें से सिर्फ 24 अभियंता कार्यरत हैं. इससे विकास कार्य को पूरा करने में काफी परेशानी हो रही है.
शीघ्र पदस्थापन की मंाग
पत्र में यह भी कहा गया है कि हाइकोर्ट ने सख्त आदेश दिया है कि निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करे, लेकिन अभियंताओं की कमी के कारण कार्रवाई नहीं की जा रही है. नगर आयुक्त ने प्रधान सचिव से आग्रह किया है कि स्वीकृत पद के अनुरूप अभियंताओं की पदस्थापन शीघ्र किया जाये, ताकि विकास कार्य समेत अन्य काम पूरे किये जा सके.
पद स्वीकृत कार्यरत रिक्त
मुख्य नगर अभियंता, प.न.नि 1 0 1
मुख्य अभियंता, जलापूर्ति 1 1 0
निदेशक, शहरी याेजना 1 0 0
अधीक्षण अभियंता, पक्षेविप्रा 3 0 0
उप निदेशक, शहरी योजना 2 1 1
कार्यपालक अभियंता, पक्षेविप्रा 10 1 9
सहायक अभियंता, प्राक्षेविप्रा 34 4 30
सहायक अभियंता, शहरी योजना 4 4 0
सहायक अभियंता, प.न.नि 4 0 2
सहायक अभियंता, जलापूर्ति 5 0 5
कनीय अभियंता, प्राक्षेविप्रा 105 13 92
कनीय अभियंता, प.न.नि 9 0 9
कनीय अभियंता, जलापूर्ति 5 0 5
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement