19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरपी पर प्राथमिकी को लेकर चरणबद्ध आंदोलन

बीआरपी पर प्राथमिकी को लेकर चरणबद्ध आंदोलनमीनापुर. प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को मवि मीनापुर मे हुई. अध्यक्षता योगेंद्र बैठा ने की. शिक्षकों ने बीआरसी मे आगजनी की घटना की तीव्र भर्त्सना की. घटना मे बीआरपी को घसीटे जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. शिक्षकों ने कहा की मामले की उच्चस्तरीय जांच हो. दोषी […]

बीआरपी पर प्राथमिकी को लेकर चरणबद्ध आंदोलनमीनापुर. प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को मवि मीनापुर मे हुई. अध्यक्षता योगेंद्र बैठा ने की. शिक्षकों ने बीआरसी मे आगजनी की घटना की तीव्र भर्त्सना की. घटना मे बीआरपी को घसीटे जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. शिक्षकों ने कहा की मामले की उच्चस्तरीय जांच हो. दोषी बचे नहीं निर्दोष फंसे नही.संचिका का रखरखाव व सुरक्षा की संपूर्ण जबाबदेही बीइइओ की है. जबकि साधनसेवी का दायित्व प्रशिक्षण देना,आवश्यक सूचना का आदान प्रदान व शैक्षणिक अनुश्रवण भर है. शिक्षकों ने कहा कि अगर निर्दोष प्रखंड साधनसेवियो का नाम प्राथमिकी से नही हटाया गया तो प्राथमिक शिक्षक संघ चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगा. बैठक को फूलबाबू सिँह,रामाशंकर राम, गिरिजाशंकर शांडिल्य, राधाकृष्ण मिश्र, चंदा कुमारी, सुधा कुमारी, सत्येँद्र नारायण सिँह,सुरेश कुमार सिँहा,सुरेँद्र राम,छोटेलाल राम आदि ने संबोधित किया.मीनापुर. साक्षरता नोडल केंद्र मीनापुर मे प्रेरकों व शिक्षा स्वंयसेवियों की संयुक्त बैठक शनिवार को हुई. एसआरजी रामबाबू आर्य की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे अक्षर आंचल मेला,गोद लिये गये साक्षरता नोडल केंद्र व पुस्तकालय पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर रामबाबू आर्य ने कहा कि पांच दिसंबर को आहूत अक्षर मेला मे नवसाक्षरो की शत प्रतिशत उपस्थिति हो. साक्षरता का प्रकाश सभी घरों मे पहुंचे इसके लिए सब का सहयोग जरुरी है. केआरपी प्रो लक्ष्मीकांत ने कहा कि नवसाक्षरो को कौशल विकास से जोड़ा जायेगा. प्रेरक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बेचन राय के नेतृत्व मे एसआरजी रामबाबू आर्य का घेराव किया गया. श्री राय ने बताया कि मानदेय भुगतान न होने से प्रेरक भुखमरी के कगार पर है. वरीय अधिकारियो के आदेश पर दो माह का चेक थमा दिया गया किंतु खाते मे पैसा न होने से प्रेरक दर दर भटक रहे है. उन्होंने अधिकारियों पर साक्षर भारत अभियान की उपेक्षा का आरोप लगाया. मौके पर विरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, मनटुन गुप्ता, शशि कुमार, रंजित कुमार, सीता कुमारी,धीरेश कुमार सिंह, अफसाना खातून उपस्थित थे.जनता के भरोसे पर खरा उतरेंगे : मुन्नामीनापुर. स्थानीय विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने कहा कि जनता ने जो उन पर भरोसा जताया है. उस पर खरा उतरेंगे. श्री यादव शनिवार को राजकीय उत्क्रमित मवि खरहर मे आयोजित अभिनंदन सामारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय अब भ्रष्टाचार मुक्त होगा. गरीबों के काम मे कोइ दिक्कत नही होगा. मीनापुर को वह विकास की पटरी पर लायेंगे. सभा की अध्यक्षता रामप्रवेश ठाकुर ने किया. स्थानिय हरिश्चंद्र झा व अन्य ग्रामीणों ने इन्हे पाग व चादर भेंट कर सम्मानित किया. सभा को प्रमुखराजगीर राम, शिवचंद्र प्रसाद, मोइम अंसारी,गोनौर सहनी, तेजनारायण सहनी, अरुणेंद्र कुमार सिंह व ईश्वरचंद्र पांडेय ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें