20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

संग्रामपुर : सेंट मेरी इंगलिश स्कूल का 5 वां वार्षिकोत्सव खेलकूद प्रतियोगिता का समापन भव्य समारोह के साथ शनिवार को संपन्न हो गया. समापन के बाद विजेता ग्रुप के खिलाडि़यों को अंचलाधिकारी राजाराज केसरी, थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा, संस्थान के निदेशक सुनील कुमार सिंह, राकेश कुमार बमबम, रवींद्र तिवारी द्वारा शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया. […]

संग्रामपुर : सेंट मेरी इंगलिश स्कूल का 5 वां वार्षिकोत्सव खेलकूद प्रतियोगिता का समापन भव्य समारोह के साथ शनिवार को संपन्न हो गया. समापन के बाद विजेता ग्रुप के खिलाडि़यों को अंचलाधिकारी राजाराज केसरी, थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा, संस्थान के निदेशक सुनील कुमार सिंह, राकेश कुमार बमबम, रवींद्र तिवारी द्वारा शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया. वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन बच्चों का उत्साह चरम पर था.

सभी बच्चे अपने-अपने ग्रुप को चैंपियन बनाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे थे. परंतु यह चैंपियनशिप अंत में येलो ग्रुप के साथ कड़ी स्पर्धा के बाद ग्रीन ग्रुप को मिला. दूसरा स्थान येलो ग्रुप, तीसरा स्थान ब्लू ग्रुप एवं रेड ग्रुप चौथे स्थान पर रहा. खेल के अंतिम दिन रिले रेस, वाटर पासिंग, चेयर पुलिंग एवं रोप पुलिंग की प्रतियोगिता हुई. अंतिम दिन भी येलो ग्रुप ने ग्रीन ग्रुप को चारों मुकाबले में कड़ी टक्कर देकर प्रतियोगिता को रोमांचक बनाये रखा.

पुरस्कार वितरण के बाद स्कूली बच्चों, ग्रामीणों, मुख्य अतिथिगण एवं अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्कूल के निदेशक जींस के एलोसियस ने बताया कि सभी ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग दिया. थानाध्यक्ष शशिकांत ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है.

अंचलाधिकारी राजाराम केसरी ने कहा कि संग्रामपुर में इस तरह की प्रतियोगिता कराना वास्तव में गौरव की बात है. चैंपियन ग्रुप के बच्चों की सूची सीनियर ब्यॉज संयुक्त चैंपियन आनंद सौरभ, सौरभ कुमार सीनियर गर्ल्स मनीषा कुमारी जूनियर ब्यॉज नीतीश कुमार ‘ए’ जूनियर बी गर्ल्स मुस्कान कुमारी जूनियर ए ब्यॉज अंकित कुमार ‘ ए ‘ जूनियर ए गर्ल्स निशा कुमारी सब जूनियर ब्यॉज रणजीत कुमार किड्स ए ब्यॉज मिथिलेश कुमार किड्स बी ब्यॉज चंदन कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें