11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वप्रिो के कैंपस सेलेक्शन में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज अव्वल

विप्रो के कैंपस सेलेक्शन में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज अव्वल संवाददाता, भागलपुरइंजीनियरिंग कॉलेज ने छात्र छात्राओं ने एक बार फिर सूबे में अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है. पिछले 26 नवंबर को पटना में हुए विप्रो कंपनी के कैंपस सेलेक्शन में यहां के आठ छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी. यह संख्या पूरे बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों से […]

विप्रो के कैंपस सेलेक्शन में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज अव्वल संवाददाता, भागलपुरइंजीनियरिंग कॉलेज ने छात्र छात्राओं ने एक बार फिर सूबे में अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है. पिछले 26 नवंबर को पटना में हुए विप्रो कंपनी के कैंपस सेलेक्शन में यहां के आठ छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी. यह संख्या पूरे बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों से कंपनी में सेलेक्ट छात्रों की संख्या से अधिक है. कंपनी में सेलेक्ट होने वालों में प्रज्ञा प्रज्ञा, धीरेंद्र भूषण, प्रज्ञा सुमन, विमेलेंदु शेखर, शहवाज हुसैन, अमरजीत आनंद, श्वेता भारती व सुहानी आदि शामिल हैं. इंजीनियरिंग कॉलेज भागलपुर में इसके पूर्व भी कई कंपनियों ने कैंपस सेलेक्शन कैंप लगाया था. इसमें भी बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं सेलेक्ट हुए थे. विप्रो ने इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं को कैंपस सेलेक्शन में सफल हाने के लिए कुछ दिन पूर्व प्रशिक्षण दिया था. इसी का नतीजा है कि यहां के मेहनती व मेधावी छात्र-छात्राओं ने पूरे बिहार में सबसे अधिक बाजी मारी हैं. सेलेक्ट हुए छात्र-छात्राओं का कहना है कि इस कॉलेज में एक से बढ़ कर एक जानकार शिक्षक हैं, जो हमेशा छात्र हित को देखते हुए पढ़ाई करवाते हैं. हालांकि इस कॉलेज में छात्र छात्राओं के लिए शिक्षकों की कमी व अन्य संसाधन का अभाव है. वाबजूद लगातार यहां के छात्रों के द्वारा सफलता का परचम लहराने से कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकगण गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें