14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतरातू : दोपहर तक बूथों पर दिखीं लंबी कतारें

पतरातू : दोपहर तक बूथों पर दिखीं लंबी कतारें समाचार का फोटो फाइल 28पीटीआर एक व 28पीटीआर पांच में कतार में लगे मतदाता, 28पीटीआर दो में पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद, 28पीटीआर तीन में बीडीओ को जानकारी देते मतदाता, 28पीटीआर चार में डीसी, एसपी, सीओ से जानकारी लेते, 28पीटीआर छह में 82 वर्ष वृद्ध महिला पहुंची […]

पतरातू : दोपहर तक बूथों पर दिखीं लंबी कतारें समाचार का फोटो फाइल 28पीटीआर एक व 28पीटीआर पांच में कतार में लगे मतदाता, 28पीटीआर दो में पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद, 28पीटीआर तीन में बीडीओ को जानकारी देते मतदाता, 28पीटीआर चार में डीसी, एसपी, सीओ से जानकारी लेते, 28पीटीआर छह में 82 वर्ष वृद्ध महिला पहुंची मतदान करने, 28पीटीआर सात में पहली बार मतदान करने आयी युवती, 28पीटीआर आठ में सुना था मतदान केन्द्र, 28पीटीआर नौ में मतदान कर निकलते भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, 28पीटीआर दस में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चौकसी करती पुलिस पतरातू प्रखंड क्षेत्र में औसतन 65 प्रतिशत मतदान, ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक उत्साह पतरातू. पतरातू क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. सुबह सात बजे ही मतदाता वोट देने के लिए कतार में लगने लगे थे. जैसे- जैसे दिन चढ़ता गया, महिला व पुरुष मतदाता भारी संख्या में बूथ पर आने लगे. सभी मतदाताओं में अपने क्षेत्र के लिए सशक्त उम्मीदवार चुनने के लिए उत्साह देखा गया. मतदाताओं ने कहा कि सोच- समझ कर मतदान करना है, जिससे पंचायत व क्षेत्र का समुचित विकास हो सके. ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से लेकर दोपहर तक मतदाताओं की भारी कतार देखी गयी. जबकि शहरी क्षेत्रों में बूथों पर सन्नाटा पसरा था. छिटपुट लोग आते जाते दिखे. कहीं- कहीं छिटपुट झडपें भी हुई. मतदान के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए समुचित व्यवस्था की गयी थी. हर बूथ पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी भी लगातार गश्ती में थे. मतदान के दौरान कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान तीन बजे तक हुआ. प्रखंड में 65 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में 70-72 प्रतिशत मतदान हुआ. उपायुक्त व एसपी ने लिया जायजा रामगढ़ के उपायुक्त ए दोड्डे व एसपी डॉ एम तामिल वाणन पतरातू पहुंचे व क्षेत्र के विभिन्न बूथों का जायजा लिया. बूथों पर जाकर मतदान कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिये. इसके अलावा बीडीओ व सीओ से मिल कर क्षेत्र की वस्तुस्थिति की जानकारी ली. बूथों के निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 192,193 पर शरारत कर रहे कुछ युवकों की धुनाई भी की गयी. बुजुर्ग महिला व नि:शक्त भी मतदान करने पहुंचे पतरातू क्षेत्र के कई बूथों पर बुजुर्ग महिला, पुरुष व नि:शक्त मतदाताओं ने भी अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान बुजुर्ग महिला चंपा देवी (83 वर्ष) व कला देवी (60 वर्ष) ने भी अपना मत दिया. पहली बार मतदान किया पीटीपीएस हाई स्कूल में पहली बार वोट देकर निकलती न्यू मार्केट की प्रियंका कुमारी ने बताया कि पहली बार मतदान करने आयी थी. जब मतदान करने आयी, तो काफी उत्साहित थी पर मतदान केंद्र पहुंची, तो थोड़ी घबराहट हुई. फरजी वोटर कार्ड लेकर आयी एक महिला, भागीकुछ बूथों पर मतदान करने के लिए लोग फरजी वोटर कार्ड भी लेकर पहुंचे. मध्य विद्यालय पीटीपीएस स्थित बूथ पर एक महिला फरजी वोटर कार्ड लेकर मतदान करने पहुंची. वोटर कार्ड में न तो उसका फोटो था ना ही उसका नाम. विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा प्रतिनियुक्त पोलिंग ऐजेंटों ने इस गड़बड़ी को पकड़ा और इस संबंध में तुरंत बीडीओ समेत थाना प्रभारी को सूचना दी. जब तक पदाधिकारी मौके पर पहुंचते महिला वहां से भीड़ का फायदा उठाते हुए भाग निकली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें