15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार चल रही वद्यिुत बकायेदारों की बिजली पर कैंची

सहरसा सिटी : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा बकायेदार व चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही. विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार नंदन के निर्देश पर गठित छापेमारी दस्ता ने जिले के शहरी क्षेत्र के अलावा सिमरी बख्तियारपुर, सोनवर्षा, सलखुआ, बनमा ईटहरी, महिषी, पतरघट, सौरबाजार व कहरा […]

सहरसा सिटी : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा बकायेदार व चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही. विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार नंदन के निर्देश पर गठित छापेमारी दस्ता ने जिले के शहरी क्षेत्र के अलावा सिमरी बख्तियारपुर, सोनवर्षा, सलखुआ, बनमा ईटहरी, महिषी, पतरघट, सौरबाजार व कहरा में छापेमारी कर 49 बकायेदारों का विद्युत विच्छेद कर दिया.

लगातार हो रही कार्रवाई सें बकायेदारों में बैचेनी छाई हुई है. –49 लोगों का विद्युत हुआ विच्छेद कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार नंदन ने बताया कि गठित टीम द्वारा 49 उपभोक्ताओं पर बकाया रहने के कारण विद्युत विच्छेद कर दिया गया.

कार्यपालक अभियंता मुकेश नंदन ने बताया कि शहरी क्षेत्र के महेंद्र प्रसाद यादव पर 11 हजार 264 रुपये, शशि कुमार सिंह पर 21 हजार 926 रुपये, शशि कुमार सिंह पर 58 हजार 232 रुपये, देवी कुमारी पर 9 हजार 781 रुपये, मो इलियास पर 13 हजार, सुशीला देवी पर 28 हजार 500, विपीन बिहारी पर 3 हजार 300, कहरा निवासी जर्नादन पासवान पर 88 हजार 340 रुपये, उमाशंकर श्रीवास्तव पर 12 हजार 699 रुपये, सिमरी बख्तियारपुर के चरितर यादव पर 20 हजार419 रुपये, पृथ्वी साह पर 14 हजार 893 रुपये, सुजाता देवी पर 15 हजार473 रुपये, कुलो यादव पर 14 हजार 776 रुपये, मो मोजीद पर 36 हजार 84 रुपये, जागो साह पर 25 हजार 128 रुपये, मो फरहान पर 12 हजार 50 रुपये, मो शहाबुद्वीन पर 22 हजार 592 रुपये, मो अनवर आलम पर 22 हजार 82 रुपये, छोटू चौधरी पर 23 हजार 869 रुपये, सोनवर्षा निवासी नागेंद्र लाल शर्मा पर 12 हजार 174 रुपये, महेंद्र सिंह पर 25 हजार 398 रुपये, कालिका प्रसाद सिंह पर 23 हजार 368 रुपये, श्रवण सिंह पर 23 हजार 360 रुपये, राजेश चौरसिया पर 25 हजार 268 रुपये, राजेंद्र चौधरी पर 25 हजार 517 रुपये, सलखुआ निवासी नंद किशोर यादव पर 38 हजार 552 रुपये, योगेश्वर यादव पर 26 हजार 186 रुपये, नवहट्टा निवासी दिनेश प्रसाद साह पर 24 हजार 397 रुपये, बजरंग मुखिया पर 10 हजार 822 रुपये, सिकंदर मुखिया पर 15 हजार 954 रुपये, महिषी निवासी अरविंद मुखिया पर 8 हजार 983 रुपये, बेचन मुखिया पर 9 हजार 968 रुपये, चंद्रशेखर यादव पर 15 हजार 251 रुपये, जयनारायण यादव पर 15 हजार 251 रुपये, रामदेव चौपाल पर 15 हजार 251 रुपये, पतरघट निवासी मो गफ्फार अंसारी पर 15 हजार 510 रुपये, अली मोहम्मद पर 16 हजार 629 रुपये, अब्दुल गफ्फार पर 16 हजार 600 रुपये, सौरबाजार निवासी नारायण मेहता पर 7 हजार 828 रुपये, चंदेश्वरी मेहता पर 18 हजार422 रुपये, महादेव मेहता पर 18 हजार 999 रुपये, योगेश्वर यादव पर 15 हजार 289 रुपये, सत्यनारायण साह पर 13 हजार 955 रूपय, शीतल मेहता पर 21 हजार 1 रुपये,दीपेन मालाकार पर 17 हजार 638 रूपय, अशर्फी पंडीत पर 16 हजार 803 रुपयेे,भागवत पंडीत पर 34 हजार 868 रुपये, रघु पंडीत पर 8 हजार 188 रुपये,राम प्रसाद पंडीत पर 12 हजार 566 रुपये बकाया था.

एक्सक्यूटिव श्री नंदन ने बताया कि बकायेदार व चोरी करने वालों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी दस्ता में उदित शंकर खां, शिवनारायण चौधरी आदि शामिल थे.

क्या न करें कार्यपालक अभियंता श्रीनंदन ने कहा कि लोग नियम पूर्वक विद्युत का उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि लोग एलटी तार में टोका न फंसायें, मीटर से छेड़छाड़ न करें, बायपास न करें, ससमय विपत्र का भुगतान क र लोग निश्चिंत होकर विद्युत का उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोग अपनी परेशानी कभी भी 06478-222364 पर फोन कर बता सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें