लीड ::8::: : विद्यालय में ही होता है बच्चों का विकास : डीसी 28 गुम 9 में दीप जलाते डीसी28 गुम 10 में कार्यक्रम में बच्चेप्रतिनिधि, गुमलानेट्रोडेम गुमला में शनिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि डीसी दिनेशचंद्र मिश्र व विशिष्ट अतिथि फादर विजय सोय ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. डीसी ने कहा कि विद्यालय ही एक ऐसा संस्थान है, जहां बच्चों को शिक्षित कर उनके अंदर सामाजिक, राजनीतिक व शैक्षणिक विकास किया जाता है. बच्चे गिली मिट्टी के समान होते हैं और शिक्षक कुम्हार. जिस प्रकार गिली मिट्टी को कुम्हार चाक पर रख कर उसमें मूर्त्त रूप प्रदान करते हैं, उसी प्रकार शिक्षक बच्चों में ज्ञान व संस्कार प्रदान कर उन्हें स्वच्छ व सुंदर समाज की रचना करने का ज्ञान देते हैं. गुमला जिला में नेट्रोडेम विद्यालय अपनी एक अलग पहचान रखता है. यहां के बच्चे शिक्षकों के बताये मार्गो का अनुशरण करें. ताकि उन्हें जीवन में सफलता मिल सके. बिना परिश्रम किये सफलता नहीं मिली है. इसलिए आप सभी बच्चे अभी से मेहनत करें और लक्ष्य का निर्धारण कर पढ़ाई करें. विशिष्ट अतिथि फा विजय सोय ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती है. पढ़ाई के अलावे आप खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं. आप सभी छात्र अपने माता-पिता सहित शिक्षकों के बताये मार्ग दर्शन को ग्रहण कर अपने भविष्य को उज्जवल बनायें. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. स्वागत भाषण विद्यालय की एचएम सिस्टर टेसी व धन्यवाद ज्ञापन सिस्टर प्रफुल्ला ने किया. मौके पर सिस्टर कल्पना, सि ललिता, शेखर कुमार राय, रूमी, संगीता, नीलम, विरेंद्र, सुधांशु, मनोज सिंह, मनोज तिवारी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं व अभिभावकमौजूद थे.
लीड ::8::: : वद्यिालय में ही होता है बच्चों का विकास : डीसी
लीड ::8::: : विद्यालय में ही होता है बच्चों का विकास : डीसी 28 गुम 9 में दीप जलाते डीसी28 गुम 10 में कार्यक्रम में बच्चेप्रतिनिधि, गुमलानेट्रोडेम गुमला में शनिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि डीसी दिनेशचंद्र मिश्र व विशिष्ट अतिथि फादर विजय सोय ने संयुक्त रूप से दीप जला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement