बकरी चरने की घटना को लेकर मारपीट,तीन जख्मी प्रखंड के देवरूखी गांव की घटनादोनों पक्षों की ओर से लगभग डेढ़ दर्जन पर प्राथमिकीसोनो. थाना क्षेत्र के सारेबाद पंचायत अंतर्गत देवरूखी गांव में बकरी द्वारा फसल चरने को लेकर उठा विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया़ मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के गंगा यादव व बिस्पत यादव तथा दूसरे पक्ष के पप्पू यादव जख्मी हो गये घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में किया गया़ इस बाबत एक पक्ष के पीड़ित पप्पू यादव ने थाना में शिकायती आवेदन दे कर तिलक यादव, गोविंद यादव, बुद्घु यादव,गंगा यादव, बिनोद यादव, किशुन यादव, पिताम्बर यादव, रविंद्र यादव व बिस्पत यादव पर मारपीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाया. जबकि दूसरे पक्ष से पीडि़त बिस्पत यादव ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही जागो यादव, मनोज यादव,चंदन यादव,पप्पू यादव, झालो यादव,प्रमोद यादव व अजय यादव पर मारपीट का आरोप लगाया़ आवेदको के दिए आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है़ घटना को लेकर बताया गया कि एक पक्ष की बकरी दूसरे पक्ष के खेत में फसल चरने चली गयी़ इसी मुद्दे को लेकर दोनों पक्षो में कहासुनी हुई़ देखते ही देखते विवाद बढ़ता चला गया और दोनों ओर से लाठी डंडा का इस्तेमाल करते हुए मारपीट किया जाने लगा जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए़
Advertisement
बकरी चरने की घटना को लेकर मारपीट,तीन जख्मी
बकरी चरने की घटना को लेकर मारपीट,तीन जख्मी प्रखंड के देवरूखी गांव की घटनादोनों पक्षों की ओर से लगभग डेढ़ दर्जन पर प्राथमिकीसोनो. थाना क्षेत्र के सारेबाद पंचायत अंतर्गत देवरूखी गांव में बकरी द्वारा फसल चरने को लेकर उठा विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया़ मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के गंगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement