13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पकड़ में आने से बच्चे लफंगे

पुलिस पकड़ में आने से बच्चे लफंगे छात्रा ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी मोबाइल पर अश्लील बातें कर परेशान करनेवाले बाइक सवार लफंगों की बाइक से छात्रा ने निकाली चाबी तमाशाबीनों ने छात्रा से चाबी लेकर लफंगे को सौंपा, हुए फरार प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) तमाशबीनों की मदद से लफंगे पुलिस की पकड़ में आने से […]

पुलिस पकड़ में आने से बच्चे लफंगे छात्रा ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी मोबाइल पर अश्लील बातें कर परेशान करनेवाले बाइक सवार लफंगों की बाइक से छात्रा ने निकाली चाबी तमाशाबीनों ने छात्रा से चाबी लेकर लफंगे को सौंपा, हुए फरार प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) तमाशबीनों की मदद से लफंगे पुलिस की पकड़ में आने से फरार हो गये और छात्रा के साहस पर पानी फिर गया. जानकारी के अनुसार, चांद थाना के दुल्ही गांव की रहनेवाली व अवखरा स्थित किसान इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा रंजू कुमारी (नाम बदला हुआ) के मोबाइल नंबर पर 9097238244 व 8579876671 मोबाइल नंबर से कुछ लफंगे किस्म के युवकों द्वारा फोन कर अश्लील बातें कर उसे परेशान किया जा रहा था. छात्रा भी लफंगों की प्रतिदिन के इस हरकत से काफी परेशान थी. हालांकि इस बात को छात्रा की सहपाठी जान चुके थे. लेकिन, लोकलाज के भय से छात्रा व उसकी सहपाठियों ने इसकी भनक बड़ों को नहीं लगने दी थी. शनिवार को छात्रा अपने एक सहेली के साथ गांव से भभुआ कंप्यूटर सिखने आयी हुई थी. इसी दौरान छात्रा के मोबाइल पर युवक का फोन आया तो छात्रा परेशान हो उठी और उसने अपने साहस को एकत्रित करते हुए ठान लिया कि आज फोन करके परेशान करनेवालों को सबक सिखा देनी है. इसके बाद उसने ब्लॉक मोड़ पर बुलाया तो युवक तत्काल बाइक से वहां पहुंचे गये. छात्रों तो युवकों को पहचानती नहीं थी. लेकिन, युवक उन्हें पहचानते थे. जब युवक छात्रा के पास पहुंचे और अपनी पहचान बतायी तो छात्रा क्रोधित होते हुए युवक की बाइक से चाबी निकाल ली और इसकी सूचना पुलिस को दे दी. इस दौरान उक्त स्थान पर लोगों की भीड़ जुट गयी. छात्रा द्वारा पुलिस को सूचना दिये जाने से लफंगे युवक घबरा गये और बाइक की चाबी देने का अनुरोध करने लगे. इसी बीच कुछ लोगों ने छात्रा को ऊंच नीच समझाते हुए चाबी छात्रा के हाथ से छिन लिया और लफंगे युवकों को सौंप दिया. चाबी मिलते ही लफंगे युवक वहां से फरार हो गये. उसके बाद छात्रा ने मोबाइल पर फोन कर परेशान करनेवालों पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. पुलिस ने छात्रा द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्रवाई शुरु कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें