25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में जाम ही जाम, शहरवासी परेशान

मधेपुरा : बाजार में जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. सड़क के किनारे लोग अपनी-अपनी दुकान लगा रहे हैं. रेहरी पटरी वालों के कारण सड़क की चौड़ाई घटती जा रही है. संध्या के समय सड़क के दोनों ओर दुकान लगाने से जाम की समस्या गंभीर हो गयी है. वहीं शहर में कहीं भी […]

मधेपुरा : बाजार में जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. सड़क के किनारे लोग अपनी-अपनी दुकान लगा रहे हैं. रेहरी पटरी वालों के कारण सड़क की चौड़ाई घटती जा रही है. संध्या के समय सड़क के दोनों ओर दुकान लगाने से जाम की समस्या गंभीर हो गयी है.

वहीं शहर में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण हमेशा मुख्य बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है. वाहन पार्किंग नहीं होने के कारण बाजार में खरीदारी करने आये लोग अपना वाहन सड़क किनारे ही लगा देते है. विशेष कर सड़क के किनारे दो पहिया वाहन लगे रहने से वाहनों को निकलने में परेशाानी होती है.

शहर की मुख्य सड़क के किनारे ठेला लगा कर दुकान लगाने के कारण भी बाजार में खरीदारी के लिए आये ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जाम के कारण दुकानदारों को भी परेशानी होती है. वहीं आम लोग भी परेशान रहते है. हमेशा लगा रहता है जामसुभाष चौक, कॉलेज चौक, स्टेशन चौक, स्टेट बैंक रोड, पूर्णिया गोला चौक पर सड़क अतिक्रमण के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है.

मुख्य बाजार में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण बाजार में खरीदारी करने आये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कहते हैं लोग सोनू कुमार कहना है कि आये दिन बाजार में जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. इससे आवागमन में परेशानी होती है.

दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. पूर्व में सब्जी विक्रेताओं के लिए एसडीओ कार्यालय के बगल में डीएम ने जमीन उपलब्ध करायी थी, लेकिन विक्रेताओं के द्वारा बाजार में यत्र-तत्र दुकान लगा दिया जाता है. ऐसी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रहने पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. दीपक कुमार ने बताया कि बाजार में फुटपाथ दुकानदारों के द्वारा सड़क के किनारे दुकान लगा दी जाती है. इससे शाम के समय में अधिक परेशानी होती है.

शाम के समय एक तरफ जाम व दूसरी तरफ ग्राहकों की भीड़ व सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के कारण राह चलना भी मुश्किल हो जाता है. विशेष कर परिवार के साथ चलना तो और भी कष्टदायक होता है. छोटू कुमार ने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों की संख्या बढ़ने के साथ ही जाम व लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है.

शहर के सुभाष चौक स्थित सभी सब्जी एवं मसाले के दुकान सड़क पर ही लगती है. इससे पूरे दिन जाम लगा रहता है. कुंदन कुमार ने कहा कि शहर में पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है. कपड़ा खरीदने आये लोग पार्किंग नहीं रहने की वजह से सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देते है. इससे बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

शाम के समय सुभाष चौक से लेकर पूर्णिया गोला चौक तक जाम की समस्या बनी रहती है. ऐसे में खरीदारी करने आये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. विरजु ठाकुर ने कहा कि जाम को लेकर आये दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. सड़क अतिक्रमण के कारण राहगीरों को मुख्य सड़क पर चलना पड़ता है.

उन्होंने बताया कि नगर परिषद के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. राहुल कुमार ने कहा कि बाजार आये लोग पार्किंग नहीं होने के कारण मनमर्जी से सड़क के किनारे गाड़ी लगा देते है. वहीं बाजार में कहीं भी वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. अगर प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान दे, तो जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल जायेगी. विशेष कर शहर में पार्किंग का होना निहायत जरूरी है.

संजीव पुजारी ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों के द्वारा सड़क के किनारे दुकान लगा दिये जाने के कारण सड़क संकीर्ण होते जा रहा है. वहीं बाजार में बहुत से दुकानदार अपने दुकान के आगे छतरी निकाल देते हैं, जिससे बाजार में सड़क किनारे पैदल चलने के लिए बची जगह का भी अतिक्रमण हो जाता है.

किशन कुमार ने कहा कि सब्जी विक्रेता एवं अन्य विक्रेताओं को डीएम के द्वारा जमीन दी गयी थी. लेकिन इस जमीन पर दुकान नहीं लगा कर दुकानदार सड़क के किनारे ही दुकान लगाते हैं. और बाजार में जाम की स्थिति बन जाती है. आशीष कुमार ने कहा कि प्रशासन के द्वारा देखरेख नहीं होता है. इसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है.

अगर सड़क पर वाहन लगाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाय, तो जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी.– वर्जन — सब्जी बाजार के लिए जगह चिन्हित किया गया है.

नगर परिषद क्षेत्र में ठेला पर लगने वाले दुकानों को व्यवस्थित करने की दिशा में पहल की जा रही है. जाम की समस्या को खत्म करने और इसके समुचित निदान के प्रयास में नगर परिषद प्रयासरत है. विशाल कुमार बबलू, मुख्य पार्षद, नगर परिषद मधेपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें