19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत

सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत कार्य समाप्त कर आवास पर जाने के दौरान हुई हादसा फोटो: 2परिचय: अस्पताल मे विलाप करते परिजन मधुबनी: शहर के एक सिनेमा हाल में कार्यरत कर्मी महेश मंडल की मौत सड़क दुर्घटना में बीते शुक्रवार की रात हो गई. मृतक स्व. मंडल सिनेमा हाल में नाइट शो खत्म होने […]

सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत कार्य समाप्त कर आवास पर जाने के दौरान हुई हादसा फोटो: 2परिचय: अस्पताल मे विलाप करते परिजन मधुबनी: शहर के एक सिनेमा हाल में कार्यरत कर्मी महेश मंडल की मौत सड़क दुर्घटना में बीते शुक्रवार की रात हो गई. मृतक स्व. मंडल सिनेमा हाल में नाइट शो खत्म होने के बाद संकट मोचन कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहा था. इसी बीच बाबू साहेब चौक व चभच्चा चौक के बीच मुख्य सड़क पर देर रात किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया. स्व. मंडल को धक्का मारकर अज्ञात वाहन भाग निकला. रात्रि गश्ती में निकले नगर थाना की पुलिस को सड़क पर गिरा एक घायल मिला. जिसे आनन फानन में पुलिस ने उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा ने बताया कि देर रात गश्ती के दौरान उक्त युवक सड़क पर गिरा हुआ था. उसके सिर में चोट लगी हुई थी एवं कानों से खून रिस रहा था. अस्पताल में चिकित्सकों ने उनका इलाज प्रारंभ किया. इसी दौरान रात्रि में ही उसकी मौत हो गई. शनिवार सुबह 10 बजे तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी. बाद में मृतक के छोटे पुत्र को अस्पताल में एक शव रहने की जानकारी मिली. अस्पताल जा कर पिता के शव की पहचान करने पर अज्ञात लाश के बारे में पुलिस को मृतक के बारे में जानकारी मिल पायी. लाश की पहचान के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया. सदर अस्पताल में परिजनों के पहुंचने व चित्कार के बाद अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. िशलान्यास के बाद भी नहीं बनी कटैया-बरहा पथनिर्माण नहीं होने से लोग हो रहे हलकानफोटो: 3 परिचय: अधूरा निर्मित कटैया से बरहा जाने वाली पथ बेनीपट्टी: ग्रामीण विकास विभाग के लापरवाही के कारण बेनीपट्टी क्षेत्र के कई सड़क निर्माण हुए बिना ही कार्य रुका हुआ है. कई योजनाओं के कार्य अवधि की समाप्ति होने के बावजूद भी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका, तो कई पथ विभाग की मनमाने कार्यशैली का शिकार होकर रह गया है. बता दें कि कटैया से बरहा जाने वाली मुख्य पथ भी विभाग के लापरवाही का शिकार हो चुका है. जहां एक किमी पथ निर्माण के लिए विभाग के द्वारा करीब 90 लाख की राशि को स्वीकृति प्रदान की गयी, संवेदक के द्वारा कुछ जगहों पर कार्य किया गया, पर अचानक संवेदक निर्माण सामाग्री के साथ बैरंग वापस क्या लौटा, आज तक ग्रामीण संवेदक की बाट जोह रहे है. ग्रामीण मोहन झा, बदरुल मियां, श्याम यादव व दिलीप कुमार सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2014 में दरभंगा के संवेदक रंजीत कुमार मिश्र के द्वारा बरहा गांव की ओर से निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया, लेकिन कार्य कुछ ही दिनों में रोक दिया गया. बताते चलें कि बरहा से कटैया पथ की अत्यधिक जर्जरता को देख उक्त पथ को प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत निर्माण कराये जाने की स्वीकृति दी गयी थी, जो निर्माण के कार्य अवधि खत्म होने के बाद भी पथ का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया जा सका. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामदयाल पासवान ने बताया कि उक्त पथ निर्माण की शिकायत निगरानी विभाग में कर दी गयी थी. फिलहाज जांच की प्रक्रिया जारी है. जांच प्रतिवेदन उपलब्ध होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी.आवास नहीं बनाने वालें लाभूकों पर होगी कार्रवाई 300 लाभूकों पर लाल नोटिस जारीबेनीपट्टी: प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में इंदिरा आवास योजना मद की राशि लेकर आवास निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों पर अब कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है. बेनीपट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार ने शुक्रवार की शाम को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करने के दौरान विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये बताया कि राशि लेकर इंदिरा आवास योजना के तहत घर का निर्माण नहीं करने वालें लाभूकों को जांच कर पहचान की गयी थी. वैसे करीब 300 लाभूकों को राशि लेकर आवास नहीं बनाये जाने पर लाल नोटिस जारी किया गया है. नोटिस मिलने के बाद भी आवास नहीं बनाया जाता है तो फिर वैसे लाभूकों से राशि वापसी की प्रक्रिया शुरु कर दी जायेगी. उधर बीडीओ के इस कड़े कदम से राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभूकों में हड़कंप मच गया है. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि आवास के लिए राशि लेकर निर्माण नहीं करना गंभीर मसला है.बैठक का आयोजनलखनौर: प्रखंड के मैबी पंचायत के सरपंच महेश प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत एवं झंझारपुर के नवनिर्वाचित विधायक गुलाब यादव को सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. मधबनी जिला से एक मात्र मंत्री श्री कामत को बनाये जाने पर लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त किया. सरपंच श्री चौधरी ने कहा कि माननीय मंत्री श्री कामत पंचायत के जनप्रतिनिधि के अधिकार के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे. इस अवसर पर पूर्व मुखिया सह जदयू किसान प्रकोष्ट के प्रदेश सचिव अशोक महतों ने बताया कि हम जनप्रतिनिधि के लिए यह बडे सौभाग्य की बात है. इस अवसर पर सुनील बर्णबाल ,शिव कुमार महतों, सुधीर कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे.शोक सभा का आयोजनलखनौर: प्रखंड के कैथिनियां निवासी समाजसेवी महेंद्र नारायण झा की मृत्यु 75 आयु में पैत्रिक स्थान में हुआ ज्येष्ठ पुत्र अशोक झा ने मुखाग्नि दी. पूर्व विधायक सह कांग्रेस प्रवक्ता हरखू झा , पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र , विधायक गुलाब यादव, पूर्व मुखिया श्रवण ठाकुर ,सरपंच श्यामानंद ठाकुर, जदयू नेता सुधीर कुमार झा एवं समाजसेवी जीबछ झा ने दिवंगत आत्मा के प्रति शेाक प्रकट किया . वे अपने पीछे तीन पुत्र सहित 5 संतान छोड चुके है. संत सम्मेलन का आयोजनलखनौर: प्रखंड के कछुबी गांव स्थित मध्य विद्यालय परिसर में दो दिवसीय कवीर संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. संत सम्मेलन संतों द्वारा कवीर दास की तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इलाके के गणमान्य संतो द्वारा कवीर की रचना गीत, निर्गण भजन एवं उनके उपदेश को वर्णन किया गया. संतों में कारी दास, धनिक लाल दास, डोमी दास, बिलक्षण दास, भूटकुन दास , योगेन्द्र दास, फुसी दास प्रमुख थे. ®®®®®®®®

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें