अर्जेंटीना टीम की बस पर पत्थरबाजी, मामला दर्जरायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में मैच खेलकर वापस जा रही अर्जेंटीना टीम की बस में पत्थर मारने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जीपी सिंह ने बताया कि शहर के साइंस कॉलेज मैदान में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में हॉकी मैच में भाग लेने के बाद होटल के लिए रवाना हुई अर्जेंटीना टीम की बस के ऊपर किसी ने पत्थर फेंक दिया. इस घटना में बस का कांच टूट गया है, हालांकि किसी भी खिलाड़ी को चोट नहीं पहुंची है. सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था. पुलिस दल ने प्राथमिक जांच कर ली है. पुलिस को जानकारी मिली है कि बस जब मठपुरैना क्षेत्र में पहुंची तब वहां ग्रामीणों ने मवेशियों को भगाने के लिए पत्थर फेंक दिया, जो सीधे बस के शीशे में लगा और बस का शीशा टूट गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने शहर के सभी पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक ली तथा सभी हॉकी खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. वहीं, अधिकारियों से कहा गया है कि खिलाड़ियों के आने जाने के मार्ग में सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त करें. सिंह ने बताया कि पत्थर फेंकनेवाले की पहचान की जा रही है तथा उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जायेगी. सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम मे दस दिनों तक चलनेवाले हॉकी वर्ल्ड लीग फायनल का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. इसमें भारत सहित आठ देशों की हॉकी टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिनमें अर्जेंटीना, कनाडा, जर्मनी, इंगलैंड, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और बेल्जियम शामिल हैं.
BREAKING NEWS
अर्जेंटीना टीम की बस पर पत्थरबाजी, मामला दर्ज
अर्जेंटीना टीम की बस पर पत्थरबाजी, मामला दर्जरायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में मैच खेलकर वापस जा रही अर्जेंटीना टीम की बस में पत्थर मारने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जीपी सिंह ने बताया कि शहर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement